जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद और अंसर गजवात-उल-हिंद के नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए कुल सात आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो डॉक्टर भी शामिल हैं. पुलिस ने 2,900 किलो विस्फोटक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. यह नेटवर्क भारत के कई राज्यों और पाकिस्तान से जुड़े हैंडलरों से संचालित हो रहा था.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसर गजवात-उल-हिंद (AGuH) से जुड़े एक अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय आतंक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो डॉक्टर भी शामिल हैं.
https://www.aajtak.in/india/news/story/jk-police-busts-interstate-terror-module-jem-aguh-lclk-dskc-2382457-2025-11-10

