
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भोपाल जिला प्रभारी, श्री हिन्दू उत्सव समिति (रजि.63) के प्रवक्ता बालिस्ता रावत ने कथा का श्रवण कर, व्यासगादी का किया पूजन, कथावाचक को किया प्रणाम, कथा आयोजकों को दी शुभकामनाएं तथा उज्वल भविष्य की कामना ।
श्री रामसभा मानस मंडल चौरसिया समाज शिव नगर के अध्यक्ष शंकर चौरसिया, सचिव बृजेश चौरसिया, सह सचिव हरिओम चौरसिया, कोषाध्यक्ष राहुल चौरसिया, सह कोषाध्यक्ष रवि चौरसिया, उपाध्यक्ष गोपाल चौरसिया ने बताया कि संगीतमय श्रीमद् भागवत पुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह, श्री रामसभा मानस मंडल अवधबिहारी मंदिर एवं समस्त सनातनी संगठन की और से यजमान अंगूरी रामाधार चौरसिया के नेतृत्व में आयोजित है, श्री श्री 1008 श्री बालसंत मधुसूदन दास जी महाराज नागाजी निर्माणी अखाड़ा हनुमान धारा मानस धाम चित्रकूट आश्रम वाले कथा का श्रवण करा रहे है, कथा का आज अंतिम दिन है, आज अनेकों श्रोताओं / आयोजकों ने श्री श्री 1008 श्री बालसंत मधुसूदन दास जी महाराज से गुरु दीक्षा ग्रहण की, कल 10 नवंबर को बेदी हवन पूर्णाहूति व विशाल भंडारे का आयोजन है ।
आयोजन समिति के पुरुषोत्तम चौरसिया, दशरथ चौरसिया दाढ़ी वाले, रिंकू चौरसिया, गोलू चौरसिया, दीपक चौरसिया, राजबाबू चौरसिया, मुकेश चौरसिया, रामसेवक चौरसिया, सत्यनारायण चौरसिया, नंदकिशोर चौरसिया, लक्ष्मी चौरसिया व अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

