अपराधों की रोकथाम, शहर में शांति-सुरक्षा बनाए रखने तथा कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन नेहरू नगर में व्यापक बलवा मॉक ड्रिल परेड का आयोजन किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आयोजित इस रिहर्सल में थानों के बल एवं रक्षित केंद्र के अधिकारियों/कर्मचारियों सहित करीब 300 पुलिस जवानों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
जवानों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण
ड्रिल के दौरान पुलिस बल को बलवा नियंत्रण के महत्व, कानून-व्यवस्था ड्यूटी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों एवं विपरीत परिस्थितियों में पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि ऐसी मॉक ड्रिल पुलिस बल की तैयारी और दक्षता बढ़ाने के लिए आवश्यक है।
बलवा मॉक ड्रिल: प्रदर्शन और कार्रवाई का वास्तविक अभ्यास
मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस बल को विभिन्न टीमों में विभाजित किया गया—
-
टियर गैस पार्टी
-
अश्रु गैस पार्टी
-
लाठी पार्टी
-
राइफल पार्टी
-
मेडिकल पार्टी
-
वाटर कैनन पार्टी
ड्रिल में प्रदर्शनकारियों की काल्पनिक भीड़ मुआवजे एवं अन्य मांगों को लेकर विरोध कर रही थी। पुलिस अधिकारी ने समझाइश दी, लेकिन स्थिति अचानक बेकाबू हो गई और भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया।
स्थिति नियंत्रण के लिए पुलिस ने क्रमवार कार्रवाई की—
-
भीड़ को चेतावनी दी गई
-
टियर गैस के गोले दागे गए
-
अश्रु गैस का उपयोग किया गया
-
सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखने हेतु लाठीचार्ज
-
भीड़ अनियंत्रित होने पर मजिस्ट्रेट के आदेश पर नियंत्रित फायर किए गए
इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी और कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की स्थिति को भी अभ्यास का हिस्सा बनाया गया, जिन्हें मेडिकल टीम ने एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
मॉक ड्रिल का उद्देश्य
इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल की तत्परता का परीक्षण करना और उन्हें विपरीत परिस्थितियों में भीड़ नियंत्रण के लिए तैयार करना था।
-
कानून व्यवस्था ड्यूटी
-
धरना-प्रदर्शन
-
भीड़ प्रबंधन
-
आपातकालीन प्रतिक्रिया
ऐसी स्थितियों में पुलिसकर्मियों को स्वयं को सुरक्षित रखते हुए प्रभावी कार्रवाई करने का प्रशिक्षण देना इस मॉक ड्रिल का मुख्य लक्ष्य था।
उपकरणों और हथियारों का भी किया गया अभ्यास
ड्रिल के दौरान—-
130 से अधिक टियर गैस सेल एवं ग्रेनेड चलाए गए
-
वाटर कैनन, बज्र वाहन, रूद्र वाहन, एंबुलेंस सहित सभी आवश्यक वाहनों और उपकरणों की कार्यप्रणाली का निरीक्षण व अभ्यास किया गया
भोपाल पुलिस द्वारा आयोजित यह मॉक ड्रिल शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी और क्षमता को और अधिक मजबूत करती है।

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)
