शाहजहाँनाबाद थाना पुलिस ने एक सूने घर में हुई नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 50 हजार रुपये नकद और घटना में उपयोग की गई कार को भी बरामद किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी की वारदात फरियादी के ही ड्राइवर ने की थी।
घटना का विवरण
फरियादी सतीश पारदासानी निवासी नीलकंठ कॉलोनी, ईदगाह हिल्स ने 17 अक्टूबर 2025 को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी ने बताया कि 16 अक्टूबर की रात अपने परिवार के साथ निमंत्रण में जाने के बाद रात 2:30 बजे घर लौटकर सो गए थे। अगले दिन सुबह उनके पिता ने फोन कर बताया कि घर में रखे बैग से करीब साढ़े तीन लाख रुपये गायब हैं। मामले पर थाना शाहजहाँनाबाद में अपराध क्रमांक 600/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस की कार्यवाही
विवेचना के दौरान तकनीकी सुरागों और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने संदेही रनवीण कनाडे (31), निवासी वाजपेयी नगर, भोपाल को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने फरियादी के घर में प्रवेश कर नकदी चोरी करने की बात कबूल कर ली। आरोपी फरियादी का ड्राइवर था।
बरामदगी
आरोपी का विवरण
रनवीण कनाडे पिता दिलीप कनाडे, उम्र 31 वर्ष, निवासी ए-7, एफ-5, मल्टी, वाजपेयी नगर, भोपाल।
आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटाई जा रही है।
टीम की सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान, उपनिरीक्षक बाना सिंह, प्रआर 1148 आशीष सिंह, आरक्षक 56 सुदीप चौहान, आर. 3336 पुष्पेन्द्र सिंह जादौन, आर. 1246 अरविंद वर्मा, आर. 3978 सुनील भावर, आर. 4719 मुकेश तिवारी, आर. 3760 नीतिश सिंह और आर. 3405 प्रदीप शर्मा ने मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
-----------------------------------------------------------
✍️दैनिक सूचना अभी तक, नई सोच नया अंदाज✍️
@पढ़ें पूरी खबर सिर्फ दैनिक सूचना अभी तक पर।
गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज।
🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए डाउनलोड करें
👉🏻 दैनिक सूचना अभी तक का एंड्रॉयड ऐप या हमारे
वेब-पोर्टल https://www.soochnaabhitak.in को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट ।
https://www.youtube.com/@soochnaabhitak?sub_confirmation=1
📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें । अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में- हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें ।
नोट : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें।
✍🏻 (संपादक)
मयंक ठाकुर
मो.8827276483