Type Here to Get Search Results !

Ads

आकाशवाणी भोपाल के राजेश भट और पुरुषोत्तम 56वें अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव, गोवा की कवरेज हेतु जायेंगे.





आकाशवाणी भोपाल के कार्यक्रम प्रमुख राजेश भट और वरिष्ठ उद्घोषक पुरुषोत्तम श्रीवास इस वर्ष गोवा में आयोजित होने वाले 56वें अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल की कवरेज के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा  प्रतिवर्ष 20 से 28 नवम्बर तक आयोजित यह बहुप्रतीक्षित आयोजन सिने–प्रेमियों का “कुंभ” माना जाता है, जहाँ विश्वभर की उत्कृष्ट फ़ीचर और नॉन-फ़ीचर फ़िल्मों का प्रदर्शन होता है।

इस महोत्सव में देश–विदेश के दिग्गज फ़िल्मकारों, कलाकारों और विशेषज्ञों की मास्टरक्लासेस, चर्चाएं और इंटरैक्टिव सेशंस विशेष आकर्षण का केंद्र रहते हैं। वहीं फ़िल्म बाज़ार फ़िल्म उद्योग से जुड़े पेशेवरों के लिए अवसरों का सबसे बड़ा मंच माना जाता है।

उल्लेखनीय है कि श्री राजेश भट पिछले पाँच वर्षों से आकाशवाणी की कवरेज टीम का नेतृत्व सफलतापूर्वक करते आ रहे हैं। इस वर्ष कवरेज टीम में विविध भारती मुंबई के सुप्रसिद्ध उद्घोषक  यूनुस ख़ान भी शामिल हैं।

आकाशवाणी द्वारा इस महोत्सव की राष्ट्रीय प्रसारण हेतु विशेष रेडियो रिपोर्ट तैयार की जाती है, साथ ही रेनबो चैनल पर घंटे–घंटे का अपडेट भी प्रसारित किया जाता है। हर वर्ष की तरह इस बार भी 20 नवम्बर को उद्घाटन समारोह और 28 नवम्बर को समापन समारोह का श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम से सजीव प्रसारण किया जाएगा।

इस वर्ष उद्घाटन एवं समापन समारोह का आँखों देखा हाल
यूनुस ख़ान (विविध भारती)
और सुश्रीनिवेदिता(आकाशवाणी दिल्ली) द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

रंगारंग समारोहों में फ़िल्मी जगत के सितारे, OTT कलाकार और अंतरराष्ट्रीय मेहमान कार्यक्रम की भव्यता को और अधिक रोचक बनाते हैं, और आकाशवाणी श्रोताओं तक इस पूरे अनुभव को जीवंत अंदाज़ में पहुँचाने के लिए तत्पर है।







----------------------------------------------------------- 

 ✍️दैनिक सूचना अभी तक, नई सोच नया अंदाज✍️ @पढ़ें पूरी खबर सिर्फ दैनिक सूचना अभी तक पर। गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज। 🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए डाउनलोड करें 👉🏻 दैनिक सूचना अभी तक का एंड्रॉयड ऐप या हमारे वेब-पोर्टल https://www.soochnaabhitak.in को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट । https://www.youtube.com/@soochnaabhitak?sub_confirmation=1 📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें । अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में- हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें । नोट : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें। ✍🏻 (संपादक) मयंक ठाकुर मो.8827276483

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.