Type Here to Get Search Results !

Ads

भोपाल: हबीबगंज थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही — चोरी के 70 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर, नकदी व अन्य सामान बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार


भोपाल: हबीबगंज थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही — चोरी के 70 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर, नकदी व अन्य सामान बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

नगरीय पुलिस भोपाल को चोरी की एक बड़ी वारदात का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। हबीबगंज थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 70 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और चोरी का माल बरामद किया है।

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी, पुलिस उपायुक्त (जोन-1) श्री गौतम सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, तथा सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज श्री उमेश तिवारी के मार्गदर्शन में की गई।


घटना का विवरण

दिनांक 23 नवंबर 2025 को फरियादी मनीष ब्यौहार (56 वर्ष), निवासी अशोका सोसायटी, अरेरा कॉलोनी, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे मुंबई में रह रहे थे और जुलाई 2025 में अपने घर स्थित बुक-शेल्फ में बने गुप्त लाकर में सोने-चांदी के जेवरात रखकर गए थे।
22 नवंबर को लौटने पर लाकर से सभी जेवरात गायब मिले। इस पर थाना हबीबगंज में अपराध क्रमांक 597/2025, धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।


तकनीकी साक्ष्य से मिला सुराग

जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य और CCTV फुटेज की मदद से पता चला कि फरियादी के घर पर वर्ष 2023 में केयरटेकर रहे सोहित नामदेव उर्फ कल्लू को घटना के दिन आसपास देखा गया।
शक के आधार पर उसे गुना से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपने साथी रवि सोनी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपियों ने बताया कि—

  • सोहित पहले फरियादी के घर में केयरटेकर था

  • उसी दौरान उसने घर में बने गुप्त लाकर को देखा था

  • यही जानकारी उसने वर्तमान केयरटेकर रवि सोनी को दी

  • दोनों ने मिलकर चोरी की योजना बनाई और 29 जुलाई 2025 को वारदात को अंजाम दिया

रवि ने चोरी के पैसे में से 2 लाख रुपये अपने भाई राजू सोनी को भी दिए थे, जिससे 1 लाख रुपये नकद और चोरी की रकम से खरीदा गया एक iPhone बरामद किया गया।


बरामदगी

जांच में पुलिस ने आरोपियों से—

  • सोने के बिस्किट

  • सोने-चांदी के आभूषण (चूड़ियां, चैन, कान के टॉप्स आदि)

  • 3 लाख रुपये नकद

  • चोरी की रकम से खरीदा गया iPhone
    कुल मिलाकर करीब 70 लाख रुपये का माल बरामद किया है।

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है तथा पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ जारी है।


गिरफ्तार आरोपी

1. रवि सोनी (27 वर्ष), निवासी पीताम्बरा कॉलोनी, गुना

पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड:

  • 608/2016 – जुआ एक्ट, थाना कोतवाली गुना

  • 77/2018 – धारा 294, 323, 341, 506, 34 भादवि, थाना कोतवाली गुना

  • 235/2025 – 36B आबकारी एक्ट, थाना शाहपुरा

  • 597/2025 – 331(4), 305A बीएनएस, थाना हबीबगंज

2. सोहित नामदेव उर्फ कल्लू (22 वर्ष)

निवासी दुर्गा नगर, गुना

3. राजू सोनी (29 वर्ष)

निवासी पीताम्बरा कॉलोनी, गुना


अपराध करने का तरीका

  • सोहित ने पहले केयरटेकर रहते हुए गुप्त लाकर देख लिया था

  • उसने यह जानकारी वर्तमान केयरटेकर रवि सोनी को दी

  • रवि और उसका साथी विक्की सोनी दिन में ड्यूटी के बहाने घर का मुख्य दरवाजा खोल देते थे

  • रात में सोहित और रवि ने बाउंड्री वॉल व रेलिंग के सहारे घर में प्रवेश कर चोरी की
    वारदात के बाद दोनों आरोपी शहर से फरार हो गए थे।


अनुसंधान में शामिल पुलिस टीम

इस सफलता में निम्न अधिकारियों/कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही—
थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव चौकसे,
उनि अखिलेश त्रिपाठी, सउनि संजीव मिश्रा,
प्रआर राघवेन्द्र भास्कर, प्रआर सुखिया उईके,
आर कंचन यादव, प्रआर राजकुमार साहू,
आर रामनरेश किरार, आर राकेश भारद्धाज,
आर अरविन्द यादव, आर रवि भावर,
मआर दीक्षा भदौरिया, आर सुनील कुमार,
आर पुष्पेन्द्र भदौरिया (तकनीकी शाखा)


हबीबगंज थाना पुलिस की यह कार्रवाई शहर में चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।




----------------------------------------------------------- ✍️दैनिक सूचना अभी तक, नई सोच नया अंदाज✍️ @पढ़ें पूरी खबर सिर्फ दैनिक सूचना अभी तक पर। गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज। 🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए डाउनलोड करें 👉🏻 दैनिक सूचना अभी तक का एंड्रॉयड ऐप या हमारे वेब-पोर्टल https://www.soochnaabhitak.in को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट । https://www.youtube.com/@soochnaabhitak?sub_confirmation=1 📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें । अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में- हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें । नोट : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें। ✍🏻 (संपादक) मयंक ठाकुर मो.8827276483

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.