नगरीय पुलिस भोपाल को चोरी की एक बड़ी वारदात का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। हबीबगंज थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 70 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और चोरी का माल बरामद किया है।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी, पुलिस उपायुक्त (जोन-1) श्री गौतम सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, तथा सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज श्री उमेश तिवारी के मार्गदर्शन में की गई।
घटना का विवरण
तकनीकी साक्ष्य से मिला सुराग
आरोपियों ने बताया कि—
-
सोहित पहले फरियादी के घर में केयरटेकर था
-
उसी दौरान उसने घर में बने गुप्त लाकर को देखा था
-
यही जानकारी उसने वर्तमान केयरटेकर रवि सोनी को दी
-
दोनों ने मिलकर चोरी की योजना बनाई और 29 जुलाई 2025 को वारदात को अंजाम दिया
रवि ने चोरी के पैसे में से 2 लाख रुपये अपने भाई राजू सोनी को भी दिए थे, जिससे 1 लाख रुपये नकद और चोरी की रकम से खरीदा गया एक iPhone बरामद किया गया।
बरामदगी
जांच में पुलिस ने आरोपियों से—
-
सोने के बिस्किट
-
सोने-चांदी के आभूषण (चूड़ियां, चैन, कान के टॉप्स आदि)
-
3 लाख रुपये नकद
-
चोरी की रकम से खरीदा गया iPhoneकुल मिलाकर करीब 70 लाख रुपये का माल बरामद किया है।

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है तथा पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ जारी है।
गिरफ्तार आरोपी
1. रवि सोनी (27 वर्ष), निवासी पीताम्बरा कॉलोनी, गुना
पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड:
-
608/2016 – जुआ एक्ट, थाना कोतवाली गुना
-
77/2018 – धारा 294, 323, 341, 506, 34 भादवि, थाना कोतवाली गुना
-
235/2025 – 36B आबकारी एक्ट, थाना शाहपुरा
-
597/2025 – 331(4), 305A बीएनएस, थाना हबीबगंज
2. सोहित नामदेव उर्फ कल्लू (22 वर्ष)
निवासी दुर्गा नगर, गुना
3. राजू सोनी (29 वर्ष)
निवासी पीताम्बरा कॉलोनी, गुना
अपराध करने का तरीका
-
सोहित ने पहले केयरटेकर रहते हुए गुप्त लाकर देख लिया था
-
उसने यह जानकारी वर्तमान केयरटेकर रवि सोनी को दी
-
रवि और उसका साथी विक्की सोनी दिन में ड्यूटी के बहाने घर का मुख्य दरवाजा खोल देते थे
-
रात में सोहित और रवि ने बाउंड्री वॉल व रेलिंग के सहारे घर में प्रवेश कर चोरी कीवारदात के बाद दोनों आरोपी शहर से फरार हो गए थे।
अनुसंधान में शामिल पुलिस टीम
हबीबगंज थाना पुलिस की यह कार्रवाई शहर में चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

