आज हमीदिया अस्पताल पर सलमान के सॉर्ट एनकाउंटर का विरोध जताते हुए हिंदू उत्सव समिति बजरंग दल और हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि पुलिस सिर्फ फॉर्मेलिटी करने का काम कर रही है प्रशासन को चाहिए था कि ऐसे जिहादी का एनकाउंटर कर देते तो हम इन्हें पलक पावडे बिछाकर और इनका सम्मान करते चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि पुलिस को अगर कोई गलती से जरा सी गाली दे दे या अपशब्द बोल दे तो उसके हाथ पैर तोड़कर उसका जुलूस निकाल दिया जाता है किंतु एक सब इंस्पेक्टर की बंदूक छीन कर और उसका लॉक खोलकर गोली चलाने का प्रयास किया गया उसके बावजूद उसका सार्ट इनकाउंटर करके सिर्फ फॉर्मेलिटी पूरी करी गई है जिसे कि हम बर्दाश्त नहीं करेंगे शासन को चाहिए कि उसे हिंदू समाज के सुपरत कर दे हम उसे दंड भी दे देंगे और उसका इलाज भी पूर्ण रूप से कर देंगे
हिंदू उत्सव समिति बजरंग दल और समस्त हिंदू संगठनों ने हमीदिया अस्पताल पर प्रदर्शन किया
नवंबर 28, 2025
0
Tags


.jpeg)