15 नवंबर भोपाल - विधायक भगवानदास सबनानी ने शनिवार को दक्षिण-पश्चिम विधानसभा अंतर्गत 74 बंगले क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर विधायक सबनानी ने कहा कि आज मैं बाबूजी लक्ष्मी नारायण शर्मा जी को याद करूंगा, जो अपने विकास कार्यों के लिए याद किये जाते हैं, और उन्हीं के बताए हुए मार्ग पर चलकर हम जनता की सुविधाओं के विस्तार की योजनाएं बनाते हैं।
दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं, जनमानस से जुड़ी हुई हर सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, हमारे मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी द्वारा निरंतर जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तार किया जा रहा है, जनमानस से जुड़ी हुई हर छोटी बड़ी योजनाओं को तह समय सीमा में पूरा कर उनका लाभ हर नागरिक मिल रहा है।
दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए कई बड़ी योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है जिसका लाभ भी आने वाले कुछ समय में ही क्षेत्र की जनता को मिलने लगेगा।
भूमि पूजन के अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र शर्मा जोन अध्यक्ष व पार्षद ब्रजुला सचान मंडल अध्यक्ष सोनू पालीवाल कर्नल कुणाल मुखर्जी गुंजन मिश्रा पूजा अरोरा नम्रता माथुर डॉ. रश्मि गुप्ता अनु प्रकाश विशाल सपकाले दीपक पारोचे सुमित मालवीय सहित बड़ी संख्या में निशाद कॉलोनी के रहवासी उपस्थित रहे।

.jpeg)


