भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस का जिला-स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न
गुरूकुलम परिसर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सम्मान समारोह के साथ हुआ आयोजन
भोपाल, 15 नवंबर। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राजधानी भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस का जिला-स्तरीय कार्यक्रम “गुरूकुलम” एकलव्य आदर्श आवासीय परिसर, बावड़िया कला में उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का समापन रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सम्मान समारोह के साथ हुआ।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में
-
श्रीमती कृष्णा गौर, राज्यमंत्री, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, घुमन्तु एवं अर्धघुमन्तु कल्याण विभाग
विशेष अतिथि के रूप में
-
श्री विष्णुदत्त शर्मा, सांसद, खजुराहो लोकसभा क्षेत्र
-
श्री भगवानदास सबनानी, विधायक, दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र
उपस्थित रहे।
आदिवासी संगीत एवं नृत्य के साथ अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया। इसके बाद अतिथियों द्वारा परिसर में पौधरोपण किया गया।
अधिकारियों एवं संस्थान प्रमुखों की मौजूदगी
कार्यक्रम में
-
जिला कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह
-
सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य (जनजातीय कार्य विभाग)
-
प्राचार्य श्री अमृतराज झारिया
-
श्री साजन कुमार झा
-
श्री वेद प्रकाश पांडे
सहित “गुरूकुलम” स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित थे।
बिरसा मुंडा के जीवन पर अतिथियों ने रखे विचार
तीनों मुख्य अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष और आदिवासी समाज के लिए किए गए योगदान को श्रद्धापूर्वक याद किया।
-
श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा कि धरती आबा का जीवन संक्षिप्त होते हुए भी अद्वितीय और प्रेरणादायी रहा है।
-
सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने उन्हें एक महान क्रांतिकारी और जन-जन के हृदय से जुड़े आदर्श व्यक्तित्व के रूप में वर्णित किया।
-
विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि प्रत्येक युवा को भगवान बिरसा मुंडा के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए, वे हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह
कार्यक्रम में जनजातीय कलाकारों द्वारा लोकगीत, नृत्य और संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं।
इसके साथ ही—
-
लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाणपत्रों का वितरण,
-
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आदिवासी खिलाड़ियों और कलाकारों का सम्मान,
को विशेष रूप से शामिल किया गया।
जनजातीय जागरूकता बढ़ाने हेतु चलाया जा रहा “जनजातीय गौरव रथ” कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।
राज्य एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया
जिला-स्तरीय कार्यक्रम के बाद उपस्थित जनसमूह ने
-
जबलपुर में मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल की उपस्थिति में आयोजित राज्य-स्तरीय समारोह तथा
-
गुजरात के नर्मदा जिले में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में हुए राष्ट्रीय कार्यक्रम
का लाइव प्रसारण भी देखा।

.jpeg)
