Type Here to Get Search Results !

Ads

मंत्री सारंग का कांग्रेस पर बड़ा हमला — ‘8.50 करोड़ की ठगी की, गुटबाजी और नकल से चल रही पार्टी!’ बिहार चुनाव के बाद कांग्रेस की दुकान की लाइट बंद हो जाएगी

 


भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। कांग्रेस में चल रही गुटबाजी और युवक कांग्रेस चुनाव पर सहकारिता और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने जीतू पटवारी और उमंग सिंघार पर निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेस गुटों में बंटी पार्टी है, जो अपने-अपने समर्थकों से पट्ठागिरी करवाने में लगी है।”

युवक कांग्रेस चुनाव में 8.50 करोड़ की हुई ठगी : मंत्री सारंग

मंत्री सारंग ने दावा किया कि युवक कांग्रेस चुनाव में भारी वित्तीय गड़बड़ी हुई है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने युवक कांग्रेस के नाम पर प्रदेश के युवाओं से करीब 8.50 करोड़ रुपए की ठगी की है। 50-50 रुपए लेकर 15 लाख रजिस्ट्रेशन किए गए, करीब 4 हजार युवाओं ने नामांकन दाखिल किया, उनसे भी पैसे लिए गए।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने न केवल युवाओं से पैसे वसूले, बल्कि 18 से 35 वर्ष की उम्र सीमा को पार कर 44 वर्ष के लोगों को भी मतदाता बनाया गया।

राहुल गांधी राजनीति नहीं, ऐशोआराम कर रहे हैं : मंत्री सारंग

मंत्री सारंग ने राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा, “राहुल गांधी केवल अपने ऐशोआराम के लिए राजनीति कर रहे हैं। जो व्यक्ति खुद प्रशिक्षित नहीं है, वह दूसरों को क्या प्रशिक्षण देगा?” सारंग ने कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर को लेकर तंज कसते हुए कहा कि “राहुल गांधी प्रशिक्षण देने नहीं, सफारी घूमने आए थे। नकल के लिए अकल चाहिए — और कांग्रेस के पास न नेता है, न नीति, न नियत।”

बिहार चुनाव के बाद कांग्रेस की दुकान बंद : मंत्री सारंग

मंत्री सारंग ने कहा म, “बिहार चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस की दुकान की लाइट भी बंद हो जाएगी।” लव जिहाद के मामलों पर संत अखिलानंद द्वारा शिविर लगाने की पहल पर सारंग ने समर्थन दिया। उन्होंने कहा, “यदि हिंदू भाई-बहनों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया गया है, तो उनकी घर वापसी जरूरी है। देश में धर्म परिवर्तन का षड्यंत्र किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

भावांतर योजना किसानों के लिए वरदान : मंत्री सारंग

किसानों को लेकर विश्वास सारंग ने कहा, “किसानों की खेती को फायदे का धंधा बनाना हमारी सरकार की कटिबद्धता है। भावांतर योजना के माध्यम से किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिलेगा। इस योजना के सुखद और दूरगामी परिणाम जल्द नजर आएंगे।”

दिग्विजय सिंह की बयानबाजी जांच का विषय : मंत्री सारंग

आरएसएस पर दिग्विजय सिंह के बयान पर मंत्री सारंग ने पलटवार करते हुए कहा, “दिग्विजय सिंह हमेशा सनातन और हिंदुओं के खिलाफ बयान देते हैं ताकि 10 जनपथ पर उनकी दुकान चलती रहे।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे राष्ट्रवादी संगठन को ऐसे विधर्मियों के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं।”

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.