Type Here to Get Search Results !

Ads

भोपाल : जिलाबदर का उल्लंघन करने वाला आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल

थाना मंगलवारा पुलिस ने जिलाबदर आदेश का उल्लंघन कर भोपाल लौटे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त हरिनारायणा चारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी तथा डीसीपी जोन-03 अभिनव चौकसे के निर्देश पर की गई।

ऐसे हुई गिरफ्तारी

पुलिस के अनुसार आरोपी शानू उर्फ शहरयार पिता इरशाद (23 वर्ष), निवासी कुम्हारपुरा, मंगलवारा को पुलिस आयुक्त के आदेश पर 5 नवंबर 2025 से तीन माह के लिए जिला भोपाल तथा आसपास के जिलों (विदिशा, सीहोर, राजगढ़, रायसेन, नर्मदापुरम) से निष्कासित किया गया था। आदेश को 4 नवंबर को तामील कराकर आरोपी को जिले से बाहर भेजा गया था।

24 नवंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जिलाबदर की अवधी के दौरान चोरी-छिपे अपने घर पहुंच गया है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए मंगलवारा पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे कुम्हारपुरा क्षेत्र से पकड़ लिया। पकड़े जाने के दौरान आरोपी ने भागने का प्रयास भी किया, लेकिन टीम ने उसे दबोच लिया।

मामला दर्ज

जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करने पर आरोपी के खिलाफ धारा 14, 15 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत अपराध क्रमांक 142/25 दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी के विरुद्ध पहले से 12 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

पुलिस अधिकारियों की भूमिका

इस कार्रवाई में निरीक्षक अजय कुमार सोनी, उपनिरीक्षक सुरेश सिंह, सउनि अजीत सिंह, प्रआर संजय करोडे, प्रआर अ. वहीद अंसारी, आर शुभम परमार, आर मनोहर सोलंकी तथा सायबर सेल जोन-03 के प्रआर मोहन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.