ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने आज ग्वालियर में मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि ग्वालियर–चंबल संभाग की विशेष गहन पुननिरीक्षण (एसआईआर) की संभागीय बैठक आज आयोजित की जा रही है। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री तरूण चुघ सम्मिलित होंगे।
श्री खण्डेलवाल ने कहा कि एसआईआर एक सामान्य प्रक्रिया है, जो देश की आजादी के बाद अनेक बार आयोजित की जाती रही है। चाहे किसी भी दल की सरकार हो, यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है कि हर पात्र नागरिक को मतदान का अधिकार मिले और कोई भी गलत व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो। उन्होंने चुनाव आयोग की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों को भी इसका स्वागत करना चाहिए और मतदाताओं को इसमें भाग लेकर सहयोग करना चाहिए, ताकि लोकतंत्र और अधिक मजबूत बन सके।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बैठक के बाद वे अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालसिंह आर्य की सुपुत्री के विवाह समारोह में भी सम्मिलित होंगे।
बिहार चुनाव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री खण्डेलवाल ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गरीबों के हितों के लिए जो कार्य किए हैं, बिहार की जनता ने उसी का समर्थन किया है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री श्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा और श्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए विशेष रूप से बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने एनडीए के कार्यों पर भरोसा जताया।

