भोपाल, 15 नवंबर 2025। मध्यप्रदेश में बढ़ती बेरोज़गारी और ठप पड़ी सरकारी भर्ती प्रक्रिया को लेकर नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने अपने तीसरे “जनपक्ष विथ उमंग सिंघार” पॉडकास्ट में सरकार पर सीधा हमला बोला। इस एपिसोड में उन्होंने विभिन्न जिलों से आए युवाओं की बात सुनी और उनकी वास्तविक समस्याओं को खुलकर सामने रखा।
श्री सिंघार ने कहा कि प्रदेश में वर्षों से सरकारी भर्तियाँ लगभग बंद हैं। नई नौकरियाँ निकल नहीं रही हैं और भर्ती परीक्षाओं एवं अधूरी चयन प्रक्रियाओं के चलते लाखों युवा हताश हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जो युवा इस स्थिति पर आवाज़ उठाते हैं, उन्हें दबाने की कोशिश की जा रही है। “मध्यप्रदेश में सच बोलना अपराध जैसा बना दिया गया है,” उन्होंने कहा।
उन्होंने आगे बताया कि कई विभागों में वर्षों से रिक्त पद भरे नहीं गए, जिससे न केवल युवाओं का भविष्य अंधकारमय हुआ है, बल्कि शासन-प्रशासन के कामकाज पर भी सीधा असर पड़ा है।
पॉडकास्ट में गूँजे युवाओं के मुख्य सवाल:
-
क्या सरकारी भर्ती प्रक्रिया सचमुच ठप हो गई है?
-
क्या युवाओं की आवाज़ दबाई जा रही है?
-
बेरोज़गारी पर सरकार खामोश क्यों है?
-
सच्चाई बताने वाले युवाओं से डर कैसा?
“जनपक्ष” के इस एपिसोड को लेकर श्री सिंघार ने कहा कि यह सिर्फ एक पॉडकास्ट नहीं, बल्कि जनता का मंच है—जहाँ हर उस आवाज़ को सुना जाएगा जिसे सत्ता अनसुना कर देती है। उन्होंने साफ कहा कि युवाओं की लड़ाई वे हर मंच पर उठाते रहेंगे और उनकी आवाज़ को दबने नहीं दिया जाएगा।
मध्यप्रदेश के युवाओं के रोजगार संकट पर इस पॉडकास्ट के माध्यम से उठाए गए सवालों ने राजनीतिक माहौल को और भी गर्मा दिया है।

