15 नवम्बर को देश के प्रसिद्ध कृति-कतिराची देंगे प्रस्तुति
भोपाल, भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय श्री कैलाश नारायण सारंग व उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती प्रसून सारंग की पुण्यस्मृति मे एक भव्य विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम मातृछाया दशहरा उत्सव सांस्कृतिक आयोजन समिति के संयोजक दीपक ठाकुर ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि 15 नवम्बर 2025 (शनिवार) को अशोका गार्डन चौराहा, भोपाल में आयोजित किया जाएगा। कवि सम्मेलन का शुभारभशाम 7 बजे होगा, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रसिद्ध कवि अपनी रचनाओं के माध्यम से काव्यांजलि अर्पित करेंगे।
"इस अवसर पर सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।"
यह कवि देंगे प्रस्तुति
कवि सम्मेलन में देश के अनेक प्रसिद्ध कवि मंच साझा करेंगे, जिनमें मालवा के हास्य कवि जॉनी बैरागी, इंदौर की श्रृंगार रस कवियित्री श्रीमती भुवन मोहिनी, नेपाल के लाफ्टर फेम कवि लक्ष्मण नेपाली, इटावा के वीर रस कवि राम भदावर, बैतूल के गीतकार अनूप कुमार, शुजालपुर के हास्य व्यंग्य कवि गोविंद राठी, नोएडा के राष्ट्रवादी कवि अमित शर्मा तथा अहमदाबाद की गीत-ग़ज़ल कवियित्री सुश्री आयुषी राखेचा शामिल होंगे। भोपाल से कवि धर्मेंद्र सोलंकी मंच संचालन और काव्य प्रस्तुति देंगे।
श्रद्धा और साहित्य का अद्भुत संगम
आयोजन समिति ने बताया कि यह कवि सम्मेलन केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि श्रद्धा, साहित्य और संवेदना का अद्भुत संगम होगा। स्वर्गीय श्री कैलाश नारायण सारंग जी ने अपने जीवनकाल में समाज, संगठन और संस्कारों के लिए जो योगदान दिया, वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। यह कार्यक्रम उनकी पुण्यस्मृति को नमन करते हुए समाज में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक चेतना को जीवंत बनाए रखने का प्रयास है।
आयोजकों ने किया आवाह्न
तृछाया दशहरा उत्सव सांस्कृतिक आयोजन समिति ने भोपालवासियों, साहित्य प्रेमियों और मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे इस पुण्यस्मरण अवसर पर आयोजित विराट कवि सम्मेलन में सादर उपस्थित होकर इस काव्य संध्या का हिस्सा बर्ने।

.jpeg)
