सीहोर/भोपाल: प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने VIT यूनिवर्सिटी पहुँचकर ली पूरी घटना की समीक्षा
मुख्यमंत्री मोहन यादव रखे हुए हैं विशेष नजर, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
सीहोर/भोपाल।
सीहोर जिले की प्रभारी मंत्री एवं पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर सीहोर स्थित VIT यूनिवर्सिटी पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और पूरी स्थिति का संज्ञान लिया। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं घटना पर लगातार नजर रखे हुए हैं।
मंत्री गौर ने कहा कि यूनिवर्सिटी में हुई घटना पर तुरंत कार्रवाई की गई है। प्रशासन सतर्क और सक्रिय है तथा स्थिति पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विस्तृत और तेज जांच के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं और कॉलेज प्रबंधन को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि प्रबंधन समय पर कदम उठाता, तो घटना को रोका जा सकता था। मंत्री ने बताया कि घटना की उच्च स्तरीय जांच जारी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान मंत्री गौर ने छात्रों से बातचीत की। उन्होंने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय में लगभग 16 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिनमें से लगभग 12 हजार छात्र हॉस्टल में रहते हैं। घटना में 36 छात्रों की तबीयत खराब होने की पुष्टि हुई है, जिनमें 13 छात्राएं और 23 छात्र शामिल हैं। कुछ छात्र घर लौट गए हैं, जबकि अधिकतर हॉस्टल में ही ठहरे हुए हैं।
सरकार ने आश्वासन दिया है कि छात्रों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य को ध्यान में रखते हुए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

.jpeg)