Type Here to Get Search Results !

Ads

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने गुरूवार को सिवनी एवं बालाघाट जिले में एसआईआर को लेकर विभिन्न बैठकों को संबोधित किया


-------------------------------------------------------
- लोकतंत्र की मजबूती का सबसे प्रभावी साधन है एसआईआर
- एसआईआर के कार्य में सभी कार्यकर्ता समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ जुटें
- सत्ता पाने के लिए एक परिवार ने कांग्रेस का राजनीतिक उपयोग किया
- भाजपा में दायित्व सेवा और जिम्मेदारी का प्रतीक
- श्री हेमंत खण्डेलवाल

सिवनी/बालाघाट/भोपाल 20/11/2025। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने गुरूवार को सिवनी एवं बालाघाट जिला कार्यालय में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर आयोजित बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि एसआईआर लोकतंत्र की मजबूती का सबसे प्रभावी साधन है। बीएलए-1 और बीएलए-2 भाजपा की चुनावी प्रक्रिया की रीढ़ हैं। एसआईआर प्रक्रिया लोकतंत्र की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक और संवैधानिक प्रक्रिया है, जिसका अनुपालन हर सरकार, चाहे किसी भी दल की हो, अनिवार्य रूप से करती है। यह केवल एक प्रशासनिक गतिविधि न होकर, लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाने का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है, इसलिए कार्यकर्ताओं को पूर्ण समर्पण एवं प्रतिबद्धता के साथ इस कार्य में जुटना है।   
त्रुटि रहित मतदाता सूची ही वर्ष 2028 के विधानसभा चुनाव की सफलता का आधार बनेगी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि एसआईआर कोई साधारण या केवल एक दल से जुड़ी हुई प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह आगामी वर्ष 2028 के विधानसभा और उसके बाद होने वाले  लोकसभा चुनाव की जीत-हार को निर्णायक रूप से प्रभावित करने वाली चुनावी सफलता की कुंजी है। मतदाता सूची में मात्र एक गलती भी चुनाव परिणाम बदल सकती है, इसलिए कार्यकर्ताओं को इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत‘ की अवधारणा को साकार करना होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी  कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक बीएलए बूथ स्तर पर पूर्ण दक्षता, सटीकता और गंभीरता के साथ मतदाता सूचियों का सत्यापन कर सूची को अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाएं। लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक के मताधिकार को सुरक्षित करना और उसे मतदान का अवसर उपलब्ध कराना भाजपा का लोकतांत्रिक कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि बीएलए की भूमिका चुनावी प्रक्रिया में रीढ़ की तरह है। बीएलए-1 और बीएलए-2 केवल सूची भरने या दस्तावेज जुटाने वाले कार्यकर्ता नहीं, बल्कि भाजपा की चुनावी रणनीति के प्रहरी हैं। उन्होंने आग्रह किया कि बीएलए न केवल अपने शक्ति केंद्रों में, बल्कि प्रत्येक बूथ पर जाकर मतदाताओं को एसआईआर प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करें, मंडल एवं बूथ स्तर पर बैठकें करें तथा 04 दिसंबर तक वैध मतदाताओं की सूची पूर्ण कर जमा करें।
एसआईआर केवल तकनीकी कार्य नहीं, लोकतांत्रिक शुद्धिकरण का अभियान
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान केवल तकनीकी कार्य नहीं, बल्कि लोकतंत्र को पारदर्शी और मजबूत बनाने का राष्ट्रव्यापी अभियान है। बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के पीछे एसआईआर को लागू किए जाने की दृढ़ प्रतिबद्धता, संगठन की सजगता और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही। एसआईआर को केवल औपचारिकता न मानकर युद्धस्तर पर मतदाताओं की सहायता करना होगा, ताकि आगामी चुनावों में मतदाता सूची त्रुटि रहित हो और वास्तविक मतदाता ही मतदान कर सकें। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता से एसआईआर की प्रक्रिया में सहयोग करें और उसकी समीक्षा भी समय-समय पर आवश्यक है। भाजपा कार्यकर्ता एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान आने वाली किसी भी समस्या का अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें बताएं और समाधान कराएं, ताकि कोई मतदाता परेशान न होने पाए। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता भी लगातार मॉनीटरिंग करेंगे। 
सत्ता पाने के लिए एक परिवार ने कांग्रेस का राजनीतिक उपयोग किया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि कांग्रेस कोई पार्टी नहीं थी। अंग्रेजों का बनाया संगठन है। आजादी के आंदोलन के समय इस संगठन का उपयोग देश को आजाद कराने के लिए किया गया। देश को आजाद कराने वाले सभी विचारधारा के लोग इसमें शामिल रहे, लेकिन देश के आजाद होने के बाद एक परिवार ने अपने राजनीतिक लाभ और सत्ता प्राप्त करने के लिए इसका राजनीतिक उपयोग किया। कांग्रेस पार्टी पर आजादी के बाद से आज तक एक ही परिवार का कब्जा है, जबकि भाजपा एक विचारधारा वाला दल है। कांग्रेस परिवार विशेष की पार्टी बनकर रह गई है जबकि भारतीय जनता पार्टी देश के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपनी विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जो जनता के कल्याण के साथ उनके आर्थिक सशक्तिकरण का कार्य कर रही हैं।
भाजपा में दायित्व सेवा और जिम्मेदारी का प्रतीक है

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि भाजपा एक विचारधारा आधारित अनुशासित संगठन है। भाजपा में व्यक्ति नहीं, संगठन और उसका कार्य महत्वपूर्ण होता है। भाजपा में सभी कार्यकर्ता समान हैं, सिर्फ दायित्व बदलता रहता है। दायित्व सेवा और जिम्मेदारी का प्रतीक है। भाजपा में अनुशासन सर्वोपरि है और इसका पालन हर कार्यकर्ता को करना चाहिए। जिस कार्यकर्ता के पास जो दायित्व है, उसका पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निर्वहन करें। आप पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करें, पार्टी सभी कार्यकर्ताओं की चिंता कर रही है। सभी कार्यकर्ता पार्टी को बुलंदियों तक पहुंचाने के साथ जनता और भाजपा की डबल इंजन सरकार के बीच सेतु का कार्य करें। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कार्य  कर रहे हैं। आने वाला समय भारत के लिए और गौरवशाली होगा तथा इतिहास भाजपा कार्यकर्ताओं के योगदान को अवश्य याद करेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी  के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार निरंतर जनहित एवं विकास के लिए कार्य कर रही है। भारत की अर्थव्यवस्था आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और आने वाले समय में यह और अधिक मजबूत होगी। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष कांग्रेस नेता संजय भारद्वाज ने ली पार्टी की सदस्यता 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल ने सिवनी से कांग्रेस नेता संजय भारद्वाज को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री खण्डेलवाल ने संजय भारद्वाज को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया और कहा कि भाजपा सभी समाज वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। भारद्वाज भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी के सदस्य बने हैं। भाजपा राजनीतिक दल के साथ परिवार भी है, यहां सभी परिवार की तरह रहकर कार्य करते हैं। 

प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ता बैठक एवं विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने सिवनी में श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में दर्शन व पूजन-अर्चन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। तत्पश्चात विभिन्न बैठकों को संबोधित किया। बालाघाट में कोर ग्रुप की बैठक के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश पुलिस के शहीद इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बालाघाट में श्याम बिहारी वर्मा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित ‘स्वदेशी मेला’ में शामिल हुए। सांसद डॉ. भारती पारधी से उनके निवास पर भेंट की एवं जिला अध्यक्ष श्री रामकिशोर कांवरे के निवास पहंुचकर उनके पिताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता एलकर एवं प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन से उनके निवास पहंुचकर सौजन्य भेंट की। 
ये रहे मंचासीन

सिवनी में आयोजिक बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री व सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी, सांसद श्रीमती भारती पारधी, जिला अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन एवं जिला प्रभारी श्री अरूण द्विवेदी मंचासीन रहे। वहीं, बालाघाट में आयोजित बैठक में प्रदेश महामंत्री व सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी, सांसद श्रीमती भारती पारधी, विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन, श्री प्रदीप जायसवाल, श्री गौरव सिंह पारधी, श्री राजकुमार कर्राए, पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे, श्री भगत सिंह नेताम, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री रमेश रंगलानी, मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य सुश्री मौसम बिसेन सहित जिला पदाधिकारी मंचासीन रहे।








----------------------------------------------------------- ✍️दैनिक सूचना अभी तक, नई सोच नया अंदाज✍️ @पढ़ें पूरी खबर सिर्फ दैनिक सूचना अभी तक पर। गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज। 🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए डाउनलोड करें 👉🏻 दैनिक सूचना अभी तक का एंड्रॉयड ऐप या हमारे वेब-पोर्टल https://www.soochnaabhitak.in को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट । https://www.youtube.com/@soochnaabhitak?sub_confirmation=1 📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें । अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में- हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें । नोट : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें। ✍🏻 (संपादक) मयंक ठाकुर मो.8827276483

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.