पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार गुंबालक बालिकाओं की तलाश हेतु आपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन 03 भोपाल श्री अभिनव चौकसे (भा.पु.से.),अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 भोपाल श्रीमति शालिनी दीक्षित (रा.पु.से.), सहायक पुलिस आयुक्त शाह.बाद संभाग भोपाल श्री अनिल वाजपेई के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी शाहजहानाबाद को थाना स्तर टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
दिनाँक 20/11/25 को फरियादिया रजनी वर्मा उम्र 40 साल नि. इंद्रा नगर टीला के थाना उपस्थित आने पर फरियादी की भांजी बालिका उम्र करीबन 15 साल को कोई संदेही विवेक वके द्वारा बहला फुसला कर ले जाने पर से अपराध धारा 137(2) बीएनएस का दण्डनीय अपराध पाया जाने एवं मान. सर्वोच्च न्यायालय की गाईड लाईन के पालन मे अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 137(2) बीएनएस का अपराध पजींबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दिनाँक 20/11/2025 को सूचना प्राप्त हुयी की अपहृता बालिका एवं संदेही विवेक माता मंदिर के पास मे घूम रहे है. त्वरित कार्यवाही करते हुये अपहृता बालिका एवं संदेही विवेक माता मंदिर थाना कमला नगर के पास मे मिले। बालिका ने पूछताछ मे अपने साथ आरोपी विवेक द्वारा उसके साथ शारीरिक दुष्कर्म किया.जाना बताया। बालिका को आरोपी विवेक के कब्जे से दस्तयाब किया गया। जिसके आधार पर धारा 64(2)(एम), 65(1), 87 बी एन एस का इजाफा किया।
आरोपी विवेक भगवानदास पिता हरिचरण उम्र 19 साल नि. 28 राहुल नगर थाना कमला नगर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी थाना कमला.नगर एवं थाना शाहजहानाबाद में अन्य अपराध दर्ज हैं।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक उमेशपाल सिंह , उनि योगिता जैन , आर. राहुल पाल, महेन्द्र.आर. सोनाली शर्मा की सराहनीय भूमिका रही
