भोपाल पुलिस द्वारा वारंटियों, चोर, नकबजन एवं वित्तीय अनियमित्तायें करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वारंटियों/ असमाजिक/अपराधिक तत्वो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए स्थाई/गिरफ्तारी वारंटो की तामीली सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों दारा दिए गए निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन-01 भोपाल श्रीमान आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-01श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे व सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती अंकिता खातरकर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना रातीबड़ रास बिहारी शर्मा द्वारा गठित पुलिस टीम ने स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी चांद नवाब पिता मो शब्बीर उम्र 25 साल निवासी निशातपुरा भोपाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः–
माननीय न्यायालय द्वारा 03 वर्ष पुराने नकबजनी के प्रकरण में फरार आरोपी चांद नवाब पिता मो शब्बीर उम्र 25 साल निवासी निशातपुरा भोपाल के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा जारी स्थाई वारंट में वारंटी की तलाश पतारसी के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की चोरी/नकबजनी के मामले मे फरार वारंटी करोंद चोराहा के पास खड़ा है जो मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु अविलंब पुलिस टीम रवाना की गई जो मुखबिर द्वारा बताए हुलिये का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकडा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया l
आरसीटी क्र0 10363/22
धारा 380 भादवि
सराहनीय कार्य :-
उपरोक्त कार्यवाहीं में थाना प्रभारी थाना रातीबड उनि रासबिहारी शर्मा, प्रआर मुकेश भारती, आर
बृजेश प्रजापति , आर संजीव , आर नरेन्द्र एवं आर मधुसुदन (थाना निशातपुरा ) की
सराहनीय भूमिका रही ।

