Type Here to Get Search Results !

Ads

जिला न्यायालय में संविधान की प्रस्तावना का किया गया सामूहिक वाचन न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार सोहाने के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में 26 नवम्बर 2025 को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में जिला न्यायालय परिसर रायसेन में जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीषगण एवं न्यायालयीन अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। साथ ही संविधान दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में प्रधान जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री अरविन्द कुमार जैन द्वारा संविधान दिवस के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि 26 नवंबर, हम भारतीयों के लिए अत्यंत गौरव और सम्मान का दिन है। इसी दिन वर्ष 1949 में भारत की संविधान सभा ने हमारे महान भारतीय संविधान को अंगीकार किया था। यह वही संविधान है जिसने हमारे देश की नींव को मजबूत बनाया और हमें एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य का दर्जा दिया। भारत का संविधान केवल कानूनों का संग्रह नहीं है, बल्कि यह हमारे देश की विविधता, संस्कृति और मूल्यों का प्रतिबिम्ब है। कार्यक्रम में न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह (दिनांक 09 नवम्बर 2025 से 14 नवम्बर 2025) के तहत आयोजित मैराथन प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री अनिल कुमार सोहाने द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। मैराथन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग से प्रथम स्थान शोभा भील, खेल परिसर रायसेन द्वितीय स्थान शालिनी मालवीय ताईक्वांडो क्लब रायसेन, तृतीय स्थान नंदीनी, पी.एम श्री महाविद्यालय रायसेन एवं मैराथन प्रतियोगिता में बालक वर्ग से प्रथम स्थान पुष्पेन्द्र दांगी, द्वितीय स्थान सत्यम पवार व तृतीय स्थान राज कुषवाह, खेल परिसर रायसेन द्वारा प्राप्त किया गया। इसी तरह दिनांक 14 नवम्बर को सांदीपनि विद्यालय पाठनदेव में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कामना सेन कक्षा 11 (विज्ञान संकाय), द्वितीय स्थान खुशबु रैकवार, कक्षा 11 (विज्ञान संकाय), एवं तृतीय स्थान सिमरन ठाकुर कक्षा 11 (विज्ञान संकाय), सांदीपनि विद्यालय पाठनदेव द्वारा प्राप्त किया गया। कार्यक्रम का आभार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन की सचिव श्रीमती हर्षिनी यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री अरविंद जैन प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय रायसेन, श्रीमती शशि सिंह माननीय विशेष न्यायाधीश, श्री कमलेश कुमार इटावदिया तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, श्री सुनील कुमार शौक चतुर्थ जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, श्री महेश कुमार माली द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, श्री अजय कुमार यदु मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती हर्षिनी यादव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन, श्रीमती सौम्या साहू अस्थाना न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री संचित अस्थाना न्यायिक मजिस्ट्रेट रायसेन, श्री अनीस उद्दीन अब्बासी जिला विधिक सहायता अधिकारी सहित श्री विनयकांत चतुर्वेदी जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, श्री अजय कुमार सक्सेना चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स, श्री विनय खरे डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स एवं अन्य अधिवक्तागण, एनजीओ के सदस्य, पैरालीगल वालेंटियर्स एवं सांदीपनी विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।




----------------------------------------------------------- ✍️दैनिक सूचना अभी तक, नई सोच नया अंदाज✍️ @पढ़ें पूरी खबर सिर्फ दैनिक सूचना अभी तक पर। गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज। 🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए डाउनलोड करें 👉🏻 दैनिक सूचना अभी तक का एंड्रॉयड ऐप या हमारे वेब-पोर्टल https://www.soochnaabhitak.in को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट । https://www.youtube.com/@soochnaabhitak?sub_confirmation=1 📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें । अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में- हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें । नोट : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें। ✍🏻 (संपादक) मयंक ठाकुर मो.8827276483
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.