Type Here to Get Search Results !

Ads

काफी दिनों से पांच स्थाई बारंटों में फरार वारंटी को थाना बैरागढ पुलिस ने किया गिरफ्तार*



थाना बैरागढ भोपाल दिनांक-21.11.2025
 भोपाल शहर में आगामी नव वर्ष उत्सव को दृष्टिगत रखते असमाजिक/अपराधिक तत्वो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए स्थाई वारंटो की तामीली सुनिश्चित करने वरिष्ठ अधिकारियों दारा दिए गए निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन - 04 भोपाल, श्री मयूर खण्डेलवाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-04 श्री मलकीत सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त बैरागढ संभाग आदित्य राज सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना  बैरागढ श्री अशोक कुमार गौतम द्वारा गठित पुलिस टीम ने पांच बार के स्थाई वारंटी कमलेश ऊर्फ (के.सी) छुगानी पिता स्व. श्री निहालचंद छुगानी उम्र 47 साल निवासी सीआरपी गुरूद्वारे के सामने बैरागढ भोपाल की गिरफ्तारी करने में सफलता अर्जित की हैं।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
          आगामी नव वर्ष उत्सव को संपादित कराने असमाजिक/ अपराधिक तत्वो पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए स्थाई/गिरफ्तारी वारंटो की तामीली हेतु मुखबिर तंत्र विकसित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप स्थाई वारंटी कमलेश ऊर्फ (के.सी) छुगानी पिता स्व. श्री निहालचंद छुगानी उम्र 47 साल निवासी सीआरपी गुरूद्वारे के सामने बैरागढ भोपाल की सूचना पर पुलिस टीम रवाना की गई आरोपी स्थाई वारंटी के मुताबिक सूचना बताये स्थान मे मिलने पर आरोपी वारंटी को हिकमत अमली से पुलिस अभिरक्षा मे लेकर माननीय न्यायालय पेश किया गया । 
स्थाई बारंटी आर टी क्र- 6042,6061,6058,6052,6055  धारा 138 एनआई एक्ट
मे स्थाई वारण्ट मे जारी किया गया है । जो आरोपी पांच स्थाई बारंटों में काफी दिनों से प्रकरण में फरार चल रहा था। 
 
सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी,निरीक्षक अशोक कुमार गौतम, सउनि0 राजेश भदौरिया,  प्रधान आरक्षक 2775 नवेन्द्र श्रीवास्तव, आर0 834 नीतू सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही है ।






----------------------------------------------------------- ✍️दैनिक सूचना अभी तक, नई सोच नया अंदाज✍️ @पढ़ें पूरी खबर सिर्फ दैनिक सूचना अभी तक पर। गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज। 🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए डाउनलोड करें 👉🏻 दैनिक सूचना अभी तक का एंड्रॉयड ऐप या हमारे वेब-पोर्टल https://www.soochnaabhitak.in को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट । https://www.youtube.com/@soochnaabhitak?sub_confirmation=1 📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें । अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में- हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें । नोट : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें। ✍🏻 (संपादक) मयंक ठाकुर मो.8827276483
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.