थाना बैरागढ भोपाल दिनांक-21.11.2025
भोपाल शहर में आगामी नव वर्ष उत्सव को दृष्टिगत रखते असमाजिक/अपराधिक तत्वो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए स्थाई वारंटो की तामीली सुनिश्चित करने वरिष्ठ अधिकारियों दारा दिए गए निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन - 04 भोपाल, श्री मयूर खण्डेलवाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-04 श्री मलकीत सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त बैरागढ संभाग आदित्य राज सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना बैरागढ श्री अशोक कुमार गौतम द्वारा गठित पुलिस टीम ने पांच बार के स्थाई वारंटी कमलेश ऊर्फ (के.सी) छुगानी पिता स्व. श्री निहालचंद छुगानी उम्र 47 साल निवासी सीआरपी गुरूद्वारे के सामने बैरागढ भोपाल की गिरफ्तारी करने में सफलता अर्जित की हैं।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
आगामी नव वर्ष उत्सव को संपादित कराने असमाजिक/ अपराधिक तत्वो पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए स्थाई/गिरफ्तारी वारंटो की तामीली हेतु मुखबिर तंत्र विकसित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप स्थाई वारंटी कमलेश ऊर्फ (के.सी) छुगानी पिता स्व. श्री निहालचंद छुगानी उम्र 47 साल निवासी सीआरपी गुरूद्वारे के सामने बैरागढ भोपाल की सूचना पर पुलिस टीम रवाना की गई आरोपी स्थाई वारंटी के मुताबिक सूचना बताये स्थान मे मिलने पर आरोपी वारंटी को हिकमत अमली से पुलिस अभिरक्षा मे लेकर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
स्थाई बारंटी आर टी क्र- 6042,6061,6058,6052,6055 धारा 138 एनआई एक्ट
मे स्थाई वारण्ट मे जारी किया गया है । जो आरोपी पांच स्थाई बारंटों में काफी दिनों से प्रकरण में फरार चल रहा था।
सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी,निरीक्षक अशोक कुमार गौतम, सउनि0 राजेश भदौरिया, प्रधान आरक्षक 2775 नवेन्द्र श्रीवास्तव, आर0 834 नीतू सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही है ।

