कलेक्टर ने कहा दूसरी जगह का कोई औचित्य नहीं प्रस्तावित जगह ही बनेगा ममलेश्वर महालोक
ओंकारेश्वर /खंडवा मिश्रीलाल कोहरे की रिपोर्ट
ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी में बनने वाले ममलेश्वर महालोक के बनने के पहले ही संत समाज एवं ग्रामीणों का विरोध शुरू हो गया है 4.6 हेक्टर मैं 120 करोड़ लागत से ममलेश्वर लोक का निर्माण किया जाएगा इस महालोंक के निर्माण के विरोध में ग्रामीण एवं संतों में गुस्सा देखा जा रहा है स्थानीय निवासी एवं साधु संतों ने कहा कि हमारी भावनाओं को दरकिनार करते हुए यह योजना बनाई है। ममलेश्वर महालोक के बनने से हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इसे दूसरी जगह बनाया जाए। शनिवार को इसी योजना के विरोध में ब्रह्मपुरी स्थानीय निवासी एवं साधु संतों ने जोड़ गणपति हनुमान मंदिर में इकट्ठे होकर आंदोलन की रूपरेखा बनाई।
शट दर्शन मंडल के अध्यक्ष मंगल दास त्यागी महाराज नर्सिंग टेकरी के श्याम सुंदर महाराज महामंडलेश्वर बालक दास जी महाराज महामंडलेश्वर बजरंगदास महाराज महंत महेश गिरी महंत बसंत गिरी सहित अनेक साधु संतो के साथ ब्रह्मपुरी के सैकड़ो महिला पुरुषों ने इस महालोक योजना को अन्यत्र जगह बनाने का एक स्वर में मांग हमारी मांग न मानने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। हम यहां से नहीं हटेंगे यहां से हमारी लासे ही जाएगी।
ओंकारेश्वर में प्रस्तावित ममलेश्वर महालोक निर्माण को लेकर खंडवा कलेक्टर कार्यालय मैं कलेक्टर एवं सांसद के साथ ओंकारेश्वर जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई।
बैठक में योजना के प्रस्ताव एवं आपत्ति पर चर्चा की गई।
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि ममलेश्वर लोक बनने से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी एवं स्थानीय व्यवसाईयों की आय में वृद्धि होगी सांसद पाटिल ने कहा कि ममलेश्वर मंदिर परिसर के विकास कार्यों में जनहित एवं जन भावनाऔ का ध्यान रखा जाएगा
सिंहस्थ 2028 के पहले ओंकारेश्वर रोड स्टेशन और ओंकारेश्वर फोरलेन बन जाने से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होगा।
मांधाता विधायक नारायण पटेल ने पूरी योजना की जानकारी न होने की बात कही। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कहा कि प्रस्तावित जगह है ममलेश्वर लोक बनेगा इस लोक का दूसरी जगह निर्माण करने का कोई औचित्य ही नहीं है। क्योंकि सिहस्थ 2028 उज्जैन प्रस्तावित लोक का निर्माण मंदिर पास होर्डिंग एरिया बनाना है
इसे अन्य जगह निर्माण से श्रद्धालुओं को कोई सुविधा नहीं मिलेगी।
कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि ममलेश्वर मंदिर परिसर के आसपास की दुकानो, मकान के सर्वे करने में भविष्य में विकास कार्य की योजना तैयार करने में आसान होगा।
यह सर्वे स्थानी निवासियों के हित में ही है। सर्वे के बाद प्राप्त जानकारी चश्प की जाएगी। उस पर दावे आपत्ति ले जाएगी।
बैठक में विधायक कंचन तंवे अपर कलेक्टर सृष्टि देशमुख पुनासा एसडीएम पंकज वर्मा ओंकारेश्वर नगर परिषद सीएमओ कृष्ण सुशीर ओंकारेश्वर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मनीषा परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मिश्रीलाल कोहरे की रिपोर्ट
-----------------------------------------------------------
✍️दैनिक सूचना अभी तक, नई सोच नया अंदाज✍️
@पढ़ें पूरी खबर सिर्फ दैनिक सूचना अभी तक पर।
गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज।
🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए डाउनलोड करें
👉🏻 दैनिक सूचना अभी तक का एंड्रॉयड ऐप या हमारे वेब-पोर्टल https://www.soochnaabhitak.in को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट ।
📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें ।
अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में-
हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें ।
नोट : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें।
✍🏻 (संपादक)
मयंक ठाकुर
मो.8827276483

