Lal Quila Blast LIVE Updates:दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 लोग घायल हैं। मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस को मंगलवार सुबह तक कई बड़े सबूत मिल चुके हैं। इस घटना के तार के फरीदाबाद से भी जुड़ रहे हैं।

दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके की वीभत्स तस्वीरें सामने आ रही हैं, यह आपको विचलित भी कर सकती हैं।
नई दिल्ली। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास सोमवार शाम एक कार में हुए धमाके से अफरा-तफरी मच गई। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि लाल किले के करीब स्थित लाल मंदिर में कार का एक पार्ट आकर गिरा। मंदिर के शीशे टूट गए और आसपास की कई दुकानों के दरवाजें व खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना में 9 लोगों की मौत की सूचना है, जबकि इस धमाके में 20 लोग घायल हो गए हैं। इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक कई सबूत लगे हैं। इसके साथ ही पुलिस ने आधिकारिक तौर पर इसे आतंकी घटना करार दिया है। इस मामले के तार फरीदाबाद से बरामद अमोनियम नाइट्रेट और गिरफ्तार आतंकियों से जुड़ रहे हैं।
11 Nov 20252:20:34 PM
'सुबह पुलिस वाले आए थे बोले...'
मरघट वाले हनुमान मंदिर के पास एक दुकानदार अभिषेक, ने बताया कि सुबह पुलिस वाले आए थे। जांच की और हम लोगों को आगाह किया कि किसी का सामान ना रखें, भीड़ न होने दें। मंदिर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है पार्किंग में गाड़ियों को भी सीमित कर दिया गया है। मंगलवार की तुलना में बमुश्किल 25% भक्त हैं। यह आतंकी धमाके का असर है।
सुसाइड बॉम्बर डॉ. उमर की मां का लिया जाएगा नमूना
आत्मघाती आतंकी डॉ. उमर की मां के डीएनए का नमूना लिया जाएगा। डॉ. उमर के दोनों भाई भी पुलिस हिरासत में हैं। उन्हें श्रीनगर में पूछताछ के लिए लाया गया है। डॉ. उमर की भाभी ने बताया कि शुक्रवार को उसने फोन पर बात की थी। उसने कहा कि यहां कुछ समस्या है। उसने कहा कि मैं तीन दिन बाद आऊंगा। उसने कहा कि मेरा एक एग्जाम है, उसकी तैयारी कर रहा हूं। वह दो तीन साल से वहां था। वह वहां प्रोफेसर था। हमारी मां को पुलिस अपने साथ ले गई है। वह सिर्फ नमाज और कुरान में व्यस्त रहता था।
डॉ. मुजम्मिल के परिजन हैरान- बेटा कैसे बना शैतान
दिल्ली दहलाने के षड्यंत्र में शामिल डॉ मुजम्मिल गनई उर्फ मुसैब के परिजनों भी हैरान हैं कि वह इंसानों की सेवा करने की आड़ में शैतान बन चुका है। डॉ. मुजम्मिल के फरीदाबाद ठिकाने से ही पुलिस ने गत रविवार को एक क्रिंकोव राइफल और भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है। कोईल पुलवामा में उसके भाई आजाद शकीदल ने कहा कि हमें पता ही नहीं था कि वह आतंकी बन चुका है। वह कैसे इस रास्ते पर चला, हमें नहीं पता।
दिल्ली ब्लास्ट के बाद एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की लखनऊ में छापामारी
फरीदाबाद के आतंकी मॉड्यूल को लेकर मड़ियांव के आईआईएम रोड मुत्तकीपुर पर एक डॉक्टर के घर पर छानबीन की जा रही है। आतंकी डॉ. मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड लखनऊ की रहने वाली है। शाहीन को कल फरीदाबाद में गिरफ्तार किया गया था।
दिल्ली आतंकी घटना में मृतकों की हुई पहचान
- दिनेश कुमार मिश्रा - हरदोई
- मोहसिन- मेरठ
- अशोक- अमरोहा, हसनपुर
- लोकेश -अमरोहा, हसनपुर
- पंकज साहनी- बिहार का रहने वाला था लेकिन कंझावला में रहता था
- नोमान - शामली, झिंझाना
धमाके में घायल युवक पहुंचा घर, परिवार में लौटी खुशी

दिल्ली के लाल किले के सामने हुए भीषण धमाके में घायल गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी निवासी युवक दाऊद अस्पताल से अपने भाई के साथ देर रात घर लौट आया। दाऊद के पैर में चोट लगी है। युवक के सही सलामत लौटने पर स्वजन ने राहत की सांस ली है।
डॉक्टर सोहेल के क्लिनिक से मिला विस्फोटक
फरीदाबाद सेक्टर 56 में डॉक्टर सोहेल खान के क्लिनिक से विस्फोटक मिलने की सूचना है। सूचना के बाद डॉक्टर सोहेल खान फरार हो गया है। मौके पर पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची हुई है। क्लीनिक के ऊपर रहने वाले दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
दो विस्फोटकों के मिश्रण से किया गया था धमाका
दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार लाल किले में जो विस्फोटक इस्तेमाल हुआ है वो दो एक्सप्लोसिव का मिश्रण है, ये एक एक्सप्लोसिव नहीं है। फोरेंसिक द्वारा मौके से उठाए गए नमूनों में प्राथमिक तौर पर हाई एक्सप्लोसिव में tnt, patn, rdx tatp के होने की संभावना है। इसमें कौन से विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया, यह लैब जांच में ही स्पष्ट होगा। ल्ली पुलिस ने मौके से दो करतूस बरामद किए हैं, जिसमें से एक फायर किया गया था।
धमाके से पहले 3 घंटे तक लाल किले के पार्किंग में खड़ी रही थी कार

धमाके से पहले करीब तीन घंटे संदिग्ध आई20 कार लाल किले के पास पार्किंग में खड़ी रही, इससे पहले ये कार दिल्ली-फरीदाबाद के 'बदरपुर बॉर्डर' से दिल्ली में घुसी थी।
Delhi Blast: सफेद कपड़े से बंद किया गया घटनास्थल
लाल किले पर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां रात से ही लगातार मौके पर मौजूद है। लाल किले के सामने घटनास्थल को सफेद कपड़े से बंद किया हुआ है। जांच टीमे में अभी भी मौके पर मौजूद है और धमाके के कारण का पता लगाया जा रहा है।
Delhi Blast: CCTV फुटेज में दिखी संदिग्ध की कार
दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया है जिसमें संदिग्ध की कार पार्किंग क्षेत्र में प्रवेश करते और बाहर निकलते हुए दिखाई दे रही है। फुटेज से पता चलता है कि उस समय संदिग्ध अकेला था। जांचकर्ता अब दरियागंज की ओर रूट ट्रेस कर रहे हैं, जबकि वाहन की पूरी गतिविधि स्थापित करने के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी क्लिप्स की जांच की जा रही है। इनमें पास के टोल प्लाजा का फुटेज भी शामिल है।
Delhi Blast: UAPA और BNS की धाराओं के तहत मामला दर्ज
Delhi Blast: फोरेंसिक, NIA, NSG और दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद
लाल किला के सामने हुए धमाके में देर रात तक फोरेंसिक, पुलिस, एनएसजी और एनआइए की टीम जांच के लिए मौजूद है। इस मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद हैं। लाल किला के चारों ओर पुलिस का घेरा है। घटना स्थल तक आम नागरिक न पहुंच सके इसके लिए जगह-जगह बेरीकेडिंग कर रखी है। मौके पर अब भी फायर और एंबुलैंस मौजूद हैं।
Delhi Blast: लाल किले की मुख्य सड़क पूरी तरह बंद की गई

दिल्ली में ब्लास्ट के बाद प्रशासन ने लाल किला की मुख्य सड़क को पूरी तरह बंद कर रखा दिया है, इसके साथ ही घटना स्थल के चारों तरफ 700-800 मीटर की दूरी पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया हैं।
Delhi Blast: धमाके के समय का वीडियो आया सामने
लाल किले के पास धमाके के वक्त चांदनी चौक का माहौल सामान्य था। जैसे ही धमाका हुआ, उसके बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें धमाके की आवाज सुनी जा सकती है।
Delhi Blast: FSL अधिकारी का बयान
एफएसएल अधिकारी मोहम्मद वाहिद ने कहा, "नमूने प्रयोगशाला में ले जाए जाएंगे, और उसके बाद ही हम कोई पुष्टि कर सकते हैं, जांच के बाद ही सब कुछ पता चलेगा।"
Delhi Blast: NSG की टीम ने जांच शुरू की
लाल किला ब्लास्ट स्थल पर NSG की टीम स्निफर डॉग्स के साथ जांच में जुटी, वाहनों के अवशेषों की बारीकी से पड़ताल जारी। फॉरेंसिक टीमें भी मौके पर मौजूद है।
सीएम रेखा गुप्ता ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट किया- एलएनजेपी अस्पताल जाकर हादसे में घायल नागरिकों से मुलाकात की, उनकी स्थिति की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी न रहे और सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं तुरंत और पूरी तत्परता के साथ उपलब्ध कराई जाएं।
लाल किला पर्यटकों के प्रवेश के लिए हुआ बंद
लाल किला के पास हुए विस्फोट के बाद से लाल किले में पर्यटकों के प्रवेश को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। इस संबंध में दिल्ली के चीफ आर्कोलोजिस्ट डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि विस्फोट के बाद से पर्यटकों के लिए प्रवेश बंद कर दिया गया है।
Delhi Blast: एलएनजेपी अस्पताल पहुंची सीएम रेखा गुप्ता
Delhi Blast: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी घटना में घायलों का हालचाल जानने एलएनजेपी अस्पताल पहुंची हैं। उनके साथशिक्षा मंत्री आशीष सूद भी मौजूद हैं। वह घायलों से बात कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने घटना पर दुख जताया।
Delhi Blast: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घटना पर जताया दुख
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि, "लाल किले के पास हुई कार विस्फोट की घटना अत्यंत पीड़ादायक और चिंताजनक है। इस दुखद हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करती हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों। प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता सुनिश्चित की जा रही है। दिल्ली पुलिस, एनएसजी, एनआईए और एफएसएल की टीमें मिलकर पूरे मामले की गहन जाँच में जुटी हैं। सभी दिल्लीवासियों से निवेदन है कि अफवाहों से बचें और शांति बनाए रखें। कृपया केवल पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी पर ही विश्वास करें।"
दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम से सलमान को हिरासत में लिया
पुलिस ने कहा कि यह गाड़ी सलमान की थी और इसने डेढ़ साल पहले दिल्ली के ओखला के रहने वाले देवेंद्र को गाड़ी बेच दी थी। ब्लास्ट के बाद जांच करते हुए दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम से सलमान को हिरासत में लिया। इस दौरान पूछताछ में उसने दावा किया कि उसने कार बेच दी थी। हालांकि पुलिस अब आरटीए विभाग से इसके बारे में जानकारी वेरीफाई कर रही है।
पीएम मोदी ने घटना के पीड़ितों के प्रति जताई संवेदना
पीएम नरेंद्र मोदी ने धमाके के बाद एक्स पर पोस्ट कर घटना पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने पोस्ट किया- दिल्ली में आज शाम हुए विस्फोट में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों को अधिकारियों द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है। गृह मंत्री अमित शाह जी और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की।
धमाके में हरियाणा नंबर की कार इस्तेमाल हुई: पुलिस
दिल्ली धमाके को लेकर पुलिस का बयान आया है। धमाके में हरियाणा नंबर कार का इस्तेमाल हुआ था। धमाके वाली गाड़ी का नंबर HR26-7674 है। धमाके के वक्त लोग गाड़ी में सवार थे। नदीम खान के नाम से गाड़ी है।
Delhi Blast LIVE: घटनास्थल पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज शाम लगभग 7 बजे, दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में कुछ पैदल यात्री घायल हो गए और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि कुछ लोगों की जान चली गई है। विस्फोट की सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर, दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। एनएसजी और एनआईए की टीमों ने एफएसएल के साथ मिलकर अब गहन जांच शुरू कर दी है।"
उन्होंने कहा, "आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं। मैंने दिल्ली के पुलिस आयुक्त और विशेष शाखा प्रभारी से भी बात की है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त और विशेष शाखा प्रभारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गहन जाँच करेंगे। सभी विकल्पों की तुरंत जाँच की जाएगी और हम परिणाम जनता के सामने पेश करेंगे। मैं शीघ्र ही घटनास्थल पर जाऊँगा और तुरंत अस्पताल भी जाऊंगा।"
एक धीमी गति से चलती गाड़ी में हुआ विस्फोट: दिल्ली पुलिस कमिश्नर
दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने कहा, "शाम करीब 6:52 बजे लाल किले के पास लाल बत्ती पर आ रही एक धीमी गति से चलती गाड़ी में विस्फोट हुआ। इससे आस-पास के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। दिल्ली पुलिस, एफएसएल, एनआईए, एनएसजी समेत सभी एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं। विस्फोट की हर पहलू से जांच की जा रही है। कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं। स्थिति पर नजर रखी जा रही है और जल्द ही मृतकों की सही संख्या बताई जाएगी। गृह मंत्री को घटना की जानकारी दी जा रही है।"
Delhi Blast LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की अमित शाह से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की और स्थिति की जानकारी ली। अमित शाह ने उन्हें हालिया स्थिति से अवगत कराया।
Delhi Car Blast LIVE: ड्यूटी खत्म कर चुके एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टरों को बुलाया गया

Delhi Car Blast LIVE दिल्ली सरकार के निर्देश पर लोकनायक अस्पताल में अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर है चुके सर्जरी आदि के सभी डॉक्टरों को अस्पताल में वापस बुला लिया गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता लगातार अधिकारियों से रिपोर्ट ले रही हैं और सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद देखने के लिए अधिकारियों से कहा है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ पंकज सिंह कुछ देर में ही लोकनायक अस्पताल पहुंचने वाले हैं। उन्होंने बताया कि सभी लोक नायक अस्पताल में ही ज्यादातर मरीज लाए गए हैं। वह अस्पताल से लगातार रिपोर्ट ले रहे हैं।
Delhi Car Blast LIVE दिल्ली में हुए धमाके के बाद गाजियाबाद में पुलिस ने कई जगह की चेकिंग
दिल्ली में हुए धमाके के बाद गाजियाबाद में पुलिस ने माल्स, बाजार, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे समेत भीड़भाड़ भरे बाजारों में चेकिंग शुरू कर दी है। पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड ट्रांस हिंडन के दिल्ली बार्डर से सटे इलाकों में जाकर चेकिंग करा रहे हैं। कई जगह पुलिस ने नाकेबंदी की है। होटलों में भी कुछ देर में चेकिंग शुरू की जाएगी।
धमाके में 8 लोगों के मरने की पुष्टि, 30 से अधिक घायल
Delhi Car Blast LIVE: लोकनायक अस्पताल में घायलों के पहुंचने का सिलसिला अभी भी जारी है। डॉक्टर ने बताया कि घटना में अभी तक 11 लोगों की मौत हो गई। इसमें 30 से अधिक घायल हैं।
अरविंद केजरीवाल ने घटना पर जताया दुख
Red Fort Car Blast Live दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर घटना पर दुख जताया। उन्होंने लिखा-लाल किले के पास हुए धमाके की खबर बेहद चिंताजनक है। बताया जा रहा है कि इसमें कुछ लोगों की जान भी गई है, ये बेहद दुखद है।
उन्होंने लिखा- पुलिस और सरकार को तुरंत इसकी जांच करनी चाहिए कि ये धमाका कैसे हुआ और क्या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है। दिल्ली की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
दिल्ली-गुरुग्राम बार्डर पर नाकेबंदी

Red Fort Car Blast Live दिल्ली-गुरुग्राम बार्डर पर नाकेबंदी कर दी गई। यहां से गुजरने वाली सभी गाड़ियों की जांच की जा रही है। खासकर दूसरे राज्यों के नंबर प्लेट वाली गाड़ियों से आने वाले चालकों व उसमें मौजूद लोगों के पहचान पत्र भी देखे जा रहे हैं। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने संबंधित क्षेत्रों के डीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारियों, क्राइम टीमों और इंटेलिजेंस ब्यूरो को सोमवार रात शहर के सभी होटल, गेस्ट हाउस, पब्लिक ट्रांसपोर्ट व भीड़भाड़ वाली जगहों पर सघन जांच चलाने के निर्देश दिए।
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की बात
Delhi Blast LIVE घटना के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की। एनएसजी, एनआईए और फोरेंसिक विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। दिल्ली की घटना के संबंध में गृह मंत्री आईबी निदेशक के साथ लगातार संपर्क में हैं।
दिल्ली-यूपी, बंगाल-हरियाणा और MP में हाई अलर्ट
Delhi Blast LIVE दिल्ली में धमाके के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बंगाल, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। आगरा में पुलिस तलाशी अभियान में जुट गई है। सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के साथ ही होटल, धर्मशाला में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। लखनऊ के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ, पुलिस और कई एजेंसियों ने सघन जांच कर सुरक्षा व्यवस्था का घेरा बढ़ा दिया।
दिल्ली में जगह-जगह वाहनों की हो रही जांच

लाल किले के पास धमाके के बाद यमुनापार में अलर्ट घोषित किया गया है। जगह-जगह बैरिकेड लगाकर वाहनों की जांच जा रही है।सड़कों पर वाहनों की गति धीमी हो गई है।
घटना में 16 लोग घायल

लोकनायक अस्पताल में मरने वालों की बॉडी आने का सिलसिला जारी है। घटना में 16 लोग घायल हो गए। 6 लोगों की हालत गंभीर है। एक की हालत स्थिर बताई जा रही है।
दिल्ली में ब्लास्ट को देखते हुए गुरुग्राम में हाई अलर्ट
-1762784876629.jpeg)
Delhi Blast LIVE दिल्ली में आतंकी हमले को देखते हुए गुरुग्राम में भी हाई अलर्ट कर दिया गया है। डीसीपी वेस्ट को कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी दी गई है। चार हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सड़क पर उतारा गया है। दिल्ली-गुरुग्राम बार्डर पर नाकेबंदी कर दी गई है। यहां से गुजरने वाली सभी गाड़ियों की जांच की जा रही है। खासकर दूसरे राज्यों के नंबर प्लेट वाली गाड़ियों से आने वाले चालकों व उसमें मौजूद लोगों के पहचान पत्र भी देखे जा रहे हैं।
धमाके में 8 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा गाड़ियां जलीं

घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है। धमाके के बाद 30 से अधिक गाड़ियां जलकर खाक हो गई। जगह-जगह खून बहते दिख रहे हैं। मौके पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सहित अन्य एजेंसियां पहुंच चुकी हैं।
ब्लास्ट काफी जबर्दस्त था: प्रत्यक्षदर्शी

Delhi Blast LIVE पहाड़गंज के प्रत्यक्षदर्शी तथा पीड़ित ने नाम और फोटो न देने की शर्त कर बताया कि वह बाल बाल बचे, क्योंकि उनके भाई समान खरीदने चांदनी चौक गए थे। वह वापसी पर उन्हें लाल किले के सामने बुला रहे थे। लेकिन वह नहीं गए। ब्लास्ट काफी तगड़ा था।
एक व्यक्ति उसकी कार पर आकर गिरा: प्रत्यक्षदर्शी
एक पीड़ित ने बताया कि वह अपनी कार में बैठे थे। जाम की स्थिति थी। गाड़ी में बैठे थे, तभी ब्लास्ट हुआ। एक व्यक्ति उसकी गाड़ी के ऊपर गिरा। उसकी मौत हो चुकी थी।
दुकानों के दरवाजे और खिड़कियां क्षतिग्रस्त
Delhi Blast LIVE एक कार में हुए धमाके से अफरा-तफरी मच गई। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि लाल किला के करीब स्थित लाल मंदिर में कार का एक पार्ट आकर गिरा। मंदिर के शीशे टूट गए और आसपास की कई दुकानों के दरवाजें व खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना में कई लोगों के हताहत होने की सूचना है।
