भोपाल शहर में अपराध की रोकथाम व आऱोपीगणो पर शिकंजा कसने के लिए श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा भोपाल पुलिस के द्वारा निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी एवं पुलिस उपायुक्त जोन - 03 भोपाल श्री अभिनव चौकसे द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। जिसके तारतम्य में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्रीमती शालिनी दीक्षित व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग शाहजहाँनाबाद श्री अनिल वाजपेयी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी थाना शाहजहाँनाबाद, निरीक्षक उमेश पाल स ह चौहान के निर्देशन में टीम तैयार की गई ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः –थाना शाहजहांनाबाद(नगरीय पुलिस) की टीम द्वारा लागातार प्रयासो ,औऱ सूचनाऔ के आधार पर आज दिनांक 14.12.2025 को विगत 08 वर्षो से माननीय न्यायालय भोपाल के प्रकरण क्रमांक 11667/18 अपराध क्रमांक 410/2028 धारा-34(2) में आऱोपिया-जानकी बाई राउत पति जगदीश राउत उम्र-54 वर्ष निवासी-मल्टी वाजपेयी नगर शाहजहानाबाद भोपाल को मल्टी वाजपेयी नगर शाहजहानाबाद जिला-भोपाल में होने की जरिए मुखबिर के सूचना प्राप्त हुई बाद मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु रवाना होकर मल्टी वाजपेयी नगर की मल्टी क्रमांक ए-11 के आरोपिया जानकी बाई राउत पति जगदीश राउत उम्र-54 वर्ष निवासी-मल्टी वाजपेयी नगर शाहजहानाबाद भोपाल को मल्टी वाजपेयी नगर शाहजहानाबाद जिला-भोपाल को समक्ष पंचानो के सामने गिरफ्तारी के कारणो से अवगत कराने के बाद गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भोपाल में पेश किया गया जो कि माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय के द्वारा आऱोपिया जमुना बाई राउत का जेल वारंट बनाकर केन्द्रीय जेल भोपाल में दाखिल किया गया ।
उक्त सराहनीय कार्य़ करने में भूमिका -व थाना प्रभारी-निरीक्षक उमेश पाल सिंह चौहान, उनि.माधव सिंह परिहार,म.आऱ. 4008 वन्दना भदोरिया ,म.आर.4547 निकिता बांकरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
-----------------------------------------------------------
✍️दैनिक सूचना अभी तक, नई सोच नया अंदाज✍️
@पढ़ें पूरी खबर सिर्फ दैनिक सूचना अभी तक पर।
गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज।
🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए डाउनलोड करें
👉🏻 दैनिक सूचना अभी तक का एंड्रॉयड ऐप या हमारे
वेब-पोर्टल https://www.soochnaabhitak.in को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट ।
https://www.youtube.com/@soochnaabhitak?sub_confirmation=1
📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें । अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में- हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें ।
नोट : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें।
✍🏻 (संपादक)
मयंक ठाकुर
मो.8827276483
