मिसरोद पुलिस को मिली बडी सफलता ।
मोबाईल टावरो से सामान चोरी करने वाले पांच आरोपी पुलिस गिरफ्त मे ।
आरोपियो से लगभग 50,00,000/- (पचास लाख रुपये) का मशरूका जप्त ।
अलग-अलग शहरो मे लगे मोबाईल टावरो मे चोरी कर घटनाओ को दे रहे थे अंजाम ।
मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर आरोपिगणो को किया गिरप्तार।
आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओ का किया खुलासा ।
शहर एवं आसपास के क्षेत्रो मे हो रही मोबाईल टावरो मे लगे इलेक्ट्रालिक सामान की चोरी की बारदातो की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अति. पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी एवं पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री गौतम सोलंकी, सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद श्री रजनीश कश्यप कौल के निर्देशन मे थाना प्रभारी मिसरोद निरी. रतन सिंह परिहार के नेतृत्व मे के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा अलग-अलग क्षेत्रो मे कार्य कर थाना क्षेत्र मे हुई मोबाईल टावर चोरी की आधा दर्जन से अधिक बारदतो का खुलासा किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण व कार्यवाही-
फरियादी प्रेमचन्द्र पटेल निवासी- म.न. 58 कटाराहिल्स कस्तूरी भोपाल ने रिपोर्ट किया कि मै मेगनम मकम्पनी मे टेक्नीशियन का काम करता हूँ दिनांक 14/06/25 को समरधा मरघट के पास लगे मोबाईल टॉवर से अलार्म संकेत आने पर टॉवर पर जा कर देखा कि टॉवर मे लगी इलेक्ट्रोनिक मशीन बेस बेड-5216 टॉवर के केबिनेट मे नही थी जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अप.क्र.- 597/25 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
थाना क्षेत्र मे बढ रही मोबाईल टॉवर से इलेक्ट्रोनिक सामान की चोरी की बारदातो को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु टीम गठित कर तलाश पतारसी के दौरान थाना क्षेत्र मे हुई चोरी के घटनास्थल के आसपास एवं आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया तथा मुखबिरो तंत्रो से समपर्क किया गया जो मुखबिर द्वारा तीन व्यक्तियो के बारे मे टॉवर से चोरी गए सामान को बेचने की सूचना दी गई । सूचना के आधार पर दिनांक 11/12/25 को आरोपी 1. शैलू त्यागी 2. विनीत 3. रामकुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया । आरोपीगणो से विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपीगणो द्वारा अलग अलग शहरो मे लगभग 01 दर्जन चोरी की बारदातो अन्य साथी 1. आकाश अहिरवार 2. प्रदीप अहिरवार के साथ चोरी करना स्वीकार किया गया । मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी शाखा की मदद से अन्य आरोपी 1. आकाश अहिरवार 2. प्रदीप अहिरवार को दिनांक 13/12/25 को सुरखी रोड सागर से मय आलाजरर (चोरी करने का सामान ) के गिरफ्तार किया गया ।
बरामद मशरूका
1. कार MG हेक्टर क्र.- MP07/ZM-8116
2. कार टाटा अल्टोज क्र.- MP04/YP-7961
3. मोबाईल टॉवर मे लगने वाली चार बेसबैंड ( इलेक्ट्रोनिक मशीने)
4. चोरी मे प्रयोग करने वाले सामान (कटर,प्लायर, स्कू ड्राइवर) कीमती लगभग 50,00,000/- (पचास लाख) रुपये
गिरफ्तार आरोपीगणो का विवरण
1. शैलू त्यागी पिता भगवान त्यागी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम थाना मंगरोल, तह—सेंवडा, जिला दतिया हालपता म.न. S-3 त्रिंलंगा कालोनी शाहपुरा भोपाल
2. विनीत त्यागी पिता रमेशचन्द्र त्यागी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम थाना मंगरोल, तह—सेंवडा, जिला दतिया हालपता म.न. S-2 त्रिंलंगा कालोनी शाहपुरा भोपाल
3. रामकुमार शर्मा पिता रामदत्त शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम थाना मंगरोल, तह—सेंवडा, जिला दतिया हालपता म.न. S-3 त्रिंलंगा कालोनी शाहपुरा भोपाल
4. प्रदीप यादव पिता वासुदेव यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम थाना मंगरोल, तह—सेंवडा, जिला दतिया म.प्र.
5. आकाश अहिरवार पिता श्रीप्रकाश अहिरवार उम्र 27 वर्ष निवासी होमगार्ड कालानी दिनारा रोड दतिया म.प्र.
खुलासा अपराध
1. अप.क्र.- 597/25 धारा 303(2) बीएनएस समरधा थाना मिसरोद भोपाल
2. अप.क्र.- 114/25 धारा 303(2) बीएनएस, चूनाभट्टी जिला भोपाल
3. अप.क्र. – 347/25 धारा 303(2) बीएनएस, हबीबगंज जिला भोपाल
4. अप.क्र.- 661/25 धारा 303(2) नरसिंगगढ जिला राजगढ
5. अप.क्र.- 225/25 धारा 303(2) बीएनएस, सांची जिला रायसेन
6. अप.क्र.- 649/25 धारा 303(2) बीएनएस, बरेली जिला रायसेन
7. अप.क्र. - 308/25 धारा 303(2) बीएनएस, औबेदुल्लागंज जिला रायसेन
सराहनीय भूमिका
थाना मिसरोद - निरी. रतन सिंह परिहार, उनि. राजकुमार गुप्ता, सउनि चेतन गुप्ता, प्रआर. नीरज चौबे, प्रआर.
अशोक सिंह तोमर, प्रआर प्रदीप मिश्रा, आर प्रवीण यादव, आर. निर्मल सिंह,
क्राईम ब्रान्च भोपाल - सउनि. कलीमुद्दीन, सउनि. सादिक खान, प्रआर. नारायम मीना, आर. प्रदीप सिंह, आर.
लक्ष्मण सिंह

