🎉✨ विशेष समाचार ✨🎉
भोपाल, 08 दिसम्बर 2025।
आज करणी सेना परिवार भोपाल टीम की ओर से बड़े हर्षोल्लास, आत्मीयता और पारिवारिक वातावरण में दादा हुकुम श्री कृष्णा बुंदेला जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। पूरे आयोजन में सम्मान, संस्कार और पारंपरिक संस्कृति की गरिमा झलकती रही।
समारोह में केक काटकर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया गया तथा सभी परिजनों और अतिथियों ने दादा हुकुम को दीर्घायु, स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में—
-
प्रदेश सचिव – हुक्मपाल सिंह सिसोदिया जी
-
प्रदेश उपाध्यक्ष – चेतन सिंह चंदेल जी
-
भोपाल जिला महामंत्री – प्रेम सिंह ठाकुर जी
-
राहुल राजपूत जी
-
अनुराग बना जी
-
शैलेंद्र सिंह राजपूत जी
-
दलजीत राजपूत जी
-
समास बना वरिष्ठ सदस्य
इन सभी ने दादा हुकुम के व्यक्तित्व, उनके सामाजिक योगदान और प्रेरणादायी जीवन पर अपने उद्गार व्यक्त किए।
करणी सेना परिवार भोपाल टीम की विशेष उपस्थिति
पूरे आयोजन का संचालन और व्यवस्थाकरणी सेना परिवार भोपाल टीम
तथा
टीम जीवन सिंह शेरपुर
द्वारा अत्यंत सुव्यवस्थित रूप से की गई।
समारोह के दौरान सांस्कृतिक गतिविधियाँ, शुभकामना संदेश और परिवार तथा समाज के प्रति दादा हुकुम के प्रेम व आदर्शों का उल्लेख किया गया, जिससे पूरा माहौल उत्साह और सौहार्द से भर उठा।
अंत में—
परिजनों व करणी सेना परिवार ने मिलकर दादा हुकुम को लंबे, स्वस्थ और सुखमय जीवन की शुभकामनाएँ देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।



.jpeg)
.jpeg)