भोपाल के दुष्यंत नगर में आयोजित अखिल भारतीय कायस्थ कवि समागम काव्य, संस्कृति और समाजिक समरसता का अनूठा उत्सव बनकर उभरा। भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पावन अध्यक्षता तथा मां वीणा वादिनी के दिव्य आशीर्वाद के साथ प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में देशभर के 60 से अधिक कायस्थ कवियों ने अपनी काव्यधारा से वातावरण को सरोबार कर दिया।
यह आयोजन श्री रामसेवक बुंदेली साहित्य संस्कृति परिषद, भोपाल द्वारा भव्य रूप से संपन्न किया गया। कार्यक्रम में प्रयागराज, झांसी, ललितपुर, जयपुर (राजस्थान), मध्य प्रदेश के डबरा, ग्वालियर, भोपाल, विदिशा, उज्जैन, रतलाम सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए कवियों ने अपनी विशिष्ट शैली में काव्य पाठ कर खूब सराहना बटोरी।
कार्यक्रम का सफल संचालन और संयोजन भोपाल शाखा अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव देव, सचिव ओ. पी. श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक श्याम श्रीवास्तव ‘सनम’ डबरा तथा सह संयोजक मनीष बादल द्वारा किया गया।
सम्मान एवं विमोचन
समागम के दौरान “अखिल भारतीय कायस्थ कवि समागम स्मारिका प्रथम पुष्प” तथा “श्री चित्रगुप्त चालीसा” का गरिमामय विमोचन किया गया।
साथ ही 60 से अधिक कायस्थ कवियों को—
-
कलम,
-
श्री चित्रगुप्त माला,
-
श्री चित्रगुप्त 2025 सम्मान पत्र,
-
शाल
-
तथा “अखिल भारतीय कायस्थ कवि समागम” लिखे विशेष बैग भेंट कर सम्मानित किया गया।
विशिष्ट उपस्थितियाँ
समारोह में महेश श्रीवास्तव, राजेश चंचल, दिनेश प्रभात, राजेश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, महेश सक्सेना, अरविंद श्रीवास्तव, मुरलीमनोहर श्रीवास्तव, चंद्रशेखर श्रीवास्तव, मुकेश कबीर, अभय प्रधान, प्रेक्षा सक्सेना, अभिलाषा श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, संगीत सरल, आलोक श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ एवं युवा साहित्यकारों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की।
यह कवि समागम न केवल साहित्यिक अभिव्यक्ति का मंच बना, बल्कि कायस्थ समाज की सांस्कृतिक धरोहर, एकता और बौद्धिक समृद्धि का भी सशक्त प्रतीक बनकर उभरा। कार्यक्रम ने साहित्य प्रेमियों को एक नया उत्साह, नई ऊर्जा और समाज को संगठित करने का सकारात्मक संदेश प्रदान किया।
----------------------------------------------------------- ✍️दैनिक सूचना अभी तक, नई सोच नया अंदाज✍️ @पढ़ें पूरी खबर सिर्फ दैनिक सूचना अभी तक पर। गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज। 🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए डाउनलोड करें 👉🏻 दैनिक सूचना अभी तक का एंड्रॉयड ऐप या हमारे वेब-पोर्टल https://www.soochnaabhitak.in को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट । https://www.youtube.com/@soochnaabhitak?sub_confirmation=1 📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें । अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में- हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें । नोट : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें। ✍🏻 (संपादक) मयंक ठाकुर मो.8827276483


.jpeg)