Type Here to Get Search Results !

Ads

भोपाल क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: 11.05 ग्राम एमडी पाउडर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

भोपाल क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: 11.05 ग्राम एमडी पाउडर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार दो मोबाइल फोन बरामद, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

भोपाल। क्राइम ब्रांच भोपाल ने नशे के विरुद्ध चल रही अभियानात्मक कार्रवाई में सोमवार को एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 11.05 ग्राम एम.डी. (मेफेड्रोन) जैसा अवैध मादक पदार्थ और दो मोबाइल फोन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जप्त किए गए माल की कुल कीमत लगभग ₹3,45,000 बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार आरोपी के विरुद्ध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपी का पूर्व में मारपीट व अन्य धाराओं के अपराधों में आपराधिक रिकॉर्ड भी पाया गया है।


पुलिस आयुक्त के निर्देश पर की गई सख्त कार्रवाई

शहर में अपराध नियंत्रण एवं नशे के नेटवर्क पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मोनिका शुक्ला ने क्राइम ब्रांच को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।

इन्हीं निर्देशों के तहत पुलिस उपायुक्त (अपराध) अखिल पटेल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) शैलेन्द्र सिंह चौहान और सहायक पुलिस आयुक्त सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना क्राइम ब्रांच प्रभारी अशोक मरावी एवं उनकी टीम को नशा तस्करों की तलाश में लगाया गया था।


कैसे हुई कार्रवाई — मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी

क्राइम ब्रांच को एक विश्वसनीय मुखबिर ने सूचना दी कि ईदगाह हिल्स, शाहजहांनाबाद क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास एक युवक नशीला पदार्थ बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है।

सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। मुखबिर के बताये अनुसार पुलिस ने दो युवकों को संदिग्ध स्थिति में देखा और घेराबंदी करके एक युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम शिफत उर्फ सेफ उर्फ अली उर्फ राजा (25 वर्ष) निवासी ग्राम रन्नौद, जिला शिवपुरी बताया।

तलाशी में उसके पास से पारदर्शी पॉलिथीन में रखा 11.05 ग्राम एमडी पाउडर बरामद हुआ।


आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी पर पहले भी मारपीट तथा अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं:

  • अप.क्र. 200/21, धारा 294, 323, 506 IPC – थाना रन्नौद, शिवपुरी

  • अप.क्र. 161/19, धारा 294, 323, 34, 341, 506 IPC – थाना रन्नौद, शिवपुरी

आरोपी के नशीले पदार्थ की सप्लाई श्रृंखला, स्रोत और नेटवर्क के बारे में पुलिस आगे पूछताछ कर रही है।


पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

कार्रवाई में निम्न अधिकारियों/कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही—
उनि जसवंत सिंह, प्रआर. कुवर बहादुर, प्रआर. कुशलपाल, आर. बृजमोहन व्यास, आर. पवनेश, आर. विवेक नामदेव, आर. नर्मदाप्रसाद करपात्री और म.आर. पूजा यादव।

क्राइम ब्रांच का कहना है कि शहर में नशे के तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।



✍️दैनिक सूचना अभी तक, नई सोच नया अंदाज✍️ @पढ़ें पूरी खबर सिर्फ दैनिक सूचना अभी तक पर। गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज। 🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए डाउनलोड करें 👉🏻 दैनिक सूचना अभी तक का एंड्रॉयड ऐप या हमारे वेब-पोर्टल https://www.soochnaabhitak.in को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट । https://www.youtube.com/@soochnaabhitak?sub_confirmation=1 
📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें । अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में- हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें । नोट : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें। ✍🏻 (संपादक) मयंक ठाकुर मो.8827276483

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.