मध्यप्रदेश की खेल अधोसंरचना एवं उपलब्धियों की सराहना
भोपाल, 18 दिसंबर 2025
सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग से गुरुवार को बिहार सरकार में खेल एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह ने सौजन्य भेंट की। भेंट के दौरान सुश्री सिंह ने मध्यप्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों तथा प्रदेश में विकसित की गई विश्वस्तरीय खेल अधोसंरचनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ने खेल विकास के क्षेत्र में एक प्रभावी मॉडल प्रस्तुत किया है।
मंत्री श्री सारंग ने इस अवसर पर प्रदेश की खेल उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश आज देश के अग्रणी खेल राज्यों में शामिल है और राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रदर्शन के आधार पर देश में तृतीय स्थान पर है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा खेल, खिलाड़ियों और खेल मैदानों के समग्र विकास के लिए निरंतर एवं योजनाबद्ध प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे प्रतिभाओं को बेहतर अवसर और सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
खिलाड़ियों के नॉलेज एक्सचेंज कार्यक्रम का प्रस्ताव
इस अवसर पर बिहार की खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह ने मंत्री श्री सारंग से आग्रह किया कि मध्यप्रदेश एवं बिहार के बीच खिलाड़ियों के प्रशिक्षण हेतु एक नॉलेज एक्सचेंज प्रोग्राम प्रारंभ किया जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से दोनों राज्यों के खिलाड़ियों को एक-दूसरे की खेल अधोसंरचना, आधुनिक प्रशिक्षण पद्धतियों एवं खेल सुविधाओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त होगा, जिससे खिलाड़ियों के कौशल विकास और प्रदर्शन में गुणात्मक सुधार संभव हो सकेगा।
खेल अधोसंरचनाओं का किया अवलोकन
अपने आधिकारिक प्रवास के दौरान बिहार की खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह ने भोपाल स्थित मध्यप्रदेश वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी, मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी तथा स्पोर्ट्स साइंस सेंटर का भ्रमण किया। उन्होंने इन संस्थानों में खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जा रही आधुनिक सुविधाओं, तकनीकी सहयोग, फिटनेस, रिकवरी एवं वैज्ञानिक प्रशिक्षण व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।
इसके पश्चात मंत्री सुश्री सिंह ने टीटी नगर स्टेडियम स्थित बॉक्सिंग क्लब एवं रेसलिंग क्लब का भी दौरा किया। उन्होंने प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों से संवाद कर उनके अनुभवों को जाना तथा कोचिंग, खेल उपकरण, आवास, पोषण एवं प्रतियोगिता की तैयारियों से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की।-----------------------------------------------------------
✍️दैनिक सूचना अभी तक, नई सोच नया अंदाज✍️
@पढ़ें पूरी खबर सिर्फ दैनिक सूचना अभी तक पर।
गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज।
🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए डाउनलोड करें
👉🏻 दैनिक सूचना अभी तक का एंड्रॉयड ऐप या हमारे
वेब-पोर्टल https://www.soochnaabhitak.in को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट ।
https://www.youtube.com/@soochnaabhitak?sub_confirmation=1
📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें । अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में- हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें ।
नोट : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें।
✍🏻 (संपादक)
मयंक ठाकुर
मो.8827276483


