मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी
भोपाल, गुरुवार —
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने आज भोपाल के प्रतिष्ठित बोट क्लब पर शिकारा नावों का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया।.jpeg)
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण, प्रदेश सरकार के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, श्रीमती कृष्णा गौर, श्री दिलीप अहिरवार, श्रीमती राधा सिंह, प्रदेश महामंत्री श्री राहुल कोठारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष उषा अग्रवाल, महापौर श्रीमती मालती राय, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सनवर पटेल, जिला अध्यक्ष श्री रविंद्र यति, नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
भोपाल बोट क्लब पर सुरू हुई यह शिकारा सेवा न सिर्फ राजधानी के पर्यटन आकर्षण को और समृद्ध बनाएगी, बल्कि स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों के लिए एक नई अनुभवपूर्ण सुविधा भी प्रदान करेगी।

.jpeg)

